लखनऊ। कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए जघन्य अपराध के बाद देशभर में डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। उत्तर प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल जारी है, और अब अन्य बड़े डॉक्टर संगठनों ने भी उनके समर्थन में कदम उठाए हैं। लखनऊ के KGMU, बलरामपुर, और अन्य प्रमुख अस्पतालों में प्रदर्शन हो रहे हैं, जहां डॉक्टर मार्च निकालकर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं।
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के फैकल्टी फोरम ने भी रेजिडेंट डॉक्टरों का समर्थन करते हुए शुक्रवार सुबह एक प्रोटेस्ट मार्च निकाला। फोरम के सदस्य डॉ. केके सिंह ने कहा कि आमतौर पर फोरम इन गतिविधियों से दूर रहता है, लेकिन रेजिडेंट डॉक्टरों की पीड़ा सुनकर उन्होंने समर्थन देने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि बिना रेजिडेंट डॉक्टरों के, मरीजों का इलाज संभव नहीं है।
इसके अलावा, लखनऊ के 1090 चौराहे पर शाम 5 बजे के करीब 2,000 से ज्यादा रेजिडेंट डॉक्टरों का शांति पूर्वक प्रदर्शन करेंगे। इस प्रदर्शन में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) , संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI), लोहिया संस्थान और कैंसर संस्थान के डॉक्टर शामिल होंगे।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने भी शनिवार, 17 अगस्त से रविवार, 18 अगस्त तक 24 घंटे की देशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है। हालांकि, आपातकालीन सेवाएं चालू रहेंगी, लेकिन OPD सेवाएं बंद रहेंगी और इलेक्टिव सर्जरी नहीं की जाएगी।
ये भी पढ़ें : कोलकाता कांड पर देशव्यापी डॉक्टरों की हड़ताल, UP में करेंगे कैंडलमार्च, तोड़फोड़ मामले में 19 गिरफ्तार…
रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन, UP के नेतृत्व में शाम 7 बजे कैंडल मार्च
Residents Doctors and students of Uttar Pradesh are organising a #CandleMarch at every Medical College of the state at #7pm on 16Aug. to stand in solidarity with protesting doctors of #RGKAR med college.#justiceformoumitadebnath #JusticeForAbhaya #RGKarMedicalCollegeIncident pic.twitter.com/KKIsTS8vUf
— RDA Uttar Pradesh (@RDA_UP) August 15, 2024
उत्तर प्रदेश का रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन और मेडिकल छात्र, कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज के प्रदर्शनकारी डॉक्टरों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए 16 अगस्त को शाम 7 बजे राज्य के हर मेडिकल कॉलेज में कैंडलमार्च करेंगे। रेजिडेंट डॉक्टर और छात्र इस मार्च के जरिए अपने सहयोगियों के प्रति समर्थन जताते हुए न्याय की मांग करेंगे।