विभाजन विभीषका स्मृति दिवस के अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, कि पाकिस्तान का या तो भारत में विलय होगा या फिर हमेशा के लिए इतिहास से समाप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा, कि महर्षि अरविंद ने 1947 में ही घोषणा करते हुए कहा था, कि आध्यात्मिक जगत में पाकिस्तान की कोई वास्तविकता नहीं है। साथ ही उन्होंने बांग्लादेश पर भी जमकर हमला बोला।
यह भी पढ़ें- CM योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में निकली विभाजन विभीषिका स्मृति मौन पदयात्रा
पाकिस्तान का होगा खात्मा
14 फरवरी को भारतीय जनता पार्टी की तरफ से देश भर में विभाजन विभीषका स्मृति दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर आज लखनऊ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा, कि जब आध्यात्मिक जगत में किसी का वास्तविक स्वरूप नहीं है, तो उसको नष्ट ही होना है। उसकी नस्वरता को हमें संदेह की निगाह से नहीं देखना चाहिए। हमें यह मान लेना चाहिए कि यह होगा, लेकिन इसके लिए हमें भी तैयार होना होगा। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा, कि हमें अपनी उन गलतियों का परिमार्जन करना होगा, जिन गलतियों के कारण विदेशी आक्रांताओं को भारत के अंदर घुसने और भारत के पवित्र तीर्थ स्थलों को तोड़ने और भारत की अखंडता और संस्कृति को नष्ट करने का अवसर मिला।
यह भी पढ़ें- लखनऊ के गुलाम होने के काफी दिनों बाद तक आजाद रहा सीतापुर, यहां के क्रांतिकारियों ने ब्रितानी हुकूमत को खूब छकाया
सीएम ने शहीदों को दी विनम्र श्रद्धांजलि
सीएम योगी ने कहा, कि आज डेढ़ करोड़ हिंदू आज बांग्लादेश के अंदर चिल्ला-चिल्लाकर अपनी जान बचाने की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन दुनिया का मुंह बंद है। देश के सेक्युलरिस्ट का मुंह बंद है, क्योंकि यह कमजोर हैं। बता दें, कि इससे पहले सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा था, कि विश्व को ‘वसुधैव कुटुंबकम्’ के आत्मीय भाव से परिचित कराने वाली हमारी भारत मां को आज ही के दिन 1947 में निहित राजनीतिक स्वार्थ के लिए विभाजन की त्रासदी की ओर ढकेला गया था। उन्होंने कहा कि यह मात्र देश का विभाजन नहीं, बल्कि मानवता का विभाजन था। इस अमानवीय त्रासदी में बलिदान हुए सभी निर्दोष नागरिकों को आज विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि!