Lucknow News- गुरूवार को पूरे देश में धूमधाम के साथ स्वतत्रंता दिवस मनाया जाएगा। लोकतंत्र के इस महापर्व की तैयारियां हो रही हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश में इस दिन आतंकी हमले की संभावना को देखते हुए पुलिस अलर्ट हो गई है। डीजीपी ने सभी जिलों की पुलिस को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। रेल, सड़क व हवाई आगमन पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें- गैंगस्टर अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम को ढेर करने वाले पुलिसकर्मियों समेत 17 को मिलेगा राष्ट्रपति वीरता सम्मान
बता दें, कि डीजीपी प्रशांत कुमार ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में तिरंगा यात्रा, प्रभात फेरी, झांकियों की सुरक्षा बढ़ाने, एंटी-सैबोटॉज चेकिंग करने और कार्यक्रम स्थलों के प्रवेश व निकास द्वारों पर विशेष सुरक्षा प्रबंध करने, रूफ-टॉप ड्यूटी लगाने के साथ ही ट्रैफिक प्रबंध करने के निर्देश भी दिए हैं।
संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस की सतर्कता
डीजीपी ने जोन के एडीजी, आईजी रेंज, पुलिस कमिश्नर, एसपी, रेलवे के पुलिसकर्मियों की ब्रीफिंग करते हुए स्वतंत्रता दिवस पर अतिरिक्त सचेत व सक्रिय रहने के निर्देश दिए. उन्होंने ब्रीफिंग में रेलवे, बस, मेट्रो स्टेशनों, सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, शॉपिंग मॉल, होटल, गेस्टहाउस, भीड़-भाड़ वाले मार्केट व धार्मिक स्थलों पर विशेष सुरक्षा प्रबंध करने के निर्देश दिए। प्रदेश के सभी जिलों की सीमाओं पर चेकिंग के लिए चेकपोस्ट व बैरियर ड्यूटी को चौकन्ना रहने के निर्देश दिए गए हैं। माइक्रोलाइट एयर क्राफ्ट, पैराग्लाइडर, हैंगग्लाइडर, ड्रोन की उड़ानों पर आधुनिक तकनीक का प्रयोग करते हुए सतर्क दृष्टि बनाए रखने को भी कहा गया है।
यह भी पढ़ें- परीक्षा में नकल करा रहे प्रधानाचार्य और सहायक अध्यापक समेत 12 लोग गिरफ्तार, 18 लाख से ज्यादा की रकम भी बरामद
स्कूल व कॉलेजों के आसपास सुरक्षा के इंतजाम
स्कूल व कॉलेजों के आसपास भी सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। अभिसूचना तंत्र को और अधिक सक्रिय रहने के निर्देश दिए गए हैं। राष्ट्र विरोधी व समाज विरोधी गतिविधियों पर निगरानी रखने की हिदायत भी दी गई है। साथ ही आवासीय कालोनियों में किराएदारों के सत्यापन के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा संवेदनशील धार्मिक स्थलों व अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा व्यवस्था की गई है।