कन्नौज: सपा नेता नवाब सिंह यादव पर किशोरी द्वारा लगाए गए छेड़छाड़ के आरोप का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस घटना को लेकर सोमवार की शाम तक गहमगहमी का माहौल रहा। मेडिकल परीक्षण के लिए पुलिस टीम किशोरी को जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां शाम तक वह पुलिस की निगरानी में रही। वहीं, किशोरी के दादी-बाबा और बुआ अस्पताल परिसर में चहलकदमी करते दिखे। वहीं, दूसरी ओर कन्नौज पुलिस ने सपा नेता नवाब सिंह यादव की क्राइम कुंडली साझा की है। उस पर पहले से ही 15 मामले विभिन्न धाराओं में दर्ज हैं।
पुलिस द्वारा नवाब सिंह यादव पर दर्ज मुकदमों की लिस्ट जारी की गई है। जिसमें पहले से ही उस पर जानलेवा हमला, मारपीट जैसी संगीन धाराओं में 15 मामले दर्ज हैं। बीते कल उसके खिलाफ 16वां मामला पॉक्सो एक्ट दर्ज हो गया। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया गया है।
एक समय नवाब सिंह यादव की पूरे कन्नौज जिले में तूती बोलती थी। जिसकी गवाही उसकी सपा प्रमुख अखिलेश यादव और सपा सांसद डिंपल यादव के साथ वायरल फोटो दे रही है। सूत्रों का कहना है कि नवाब सिंह सपा शीर्ष
नेतृत्व का बेहद करीबी रहा है।
लोकसभा चुनाव में अखिलेश के लिए किया था प्रचार
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 2024 के लोकसभा चुनाव में नवाब सिंह यादव ने अखिलेश यादव के लिए प्रचार किया था। उसने दिनरात मेहनत करते अखिलेश यादव को कन्नौज से लोकसभा चुनाव जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बीती 25 जुलाई को नवाब सिंह की मां का निधन हो गया था, तब सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने संवेदनाएं भी व्यक्त की थीं। हालांकि, किशोरी के छेड़छाड़ के आरोपों से घिरने के बाद सपा ने उससे पल्ला झाड़ लिया है।
नवाब सिंह यादव के खिलाफ दर्ज हैं 16 मामले
सपा नेता नवाब सिंह यादव पर पहला मामला 2004 में दर्ज हुआ था। जिसके बाद उसके खिलाफ एक के बाद एक 16 मामले दर्ज हुए। 2012 में जब अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा की सरकार बनी तो, जिले में नवाब सिंह का दबदबा था। उसके भौकाल का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 2012 से लेकर 2017 कर उसके खिलाफ एक भी मामला नहीं दर्ज हुआ। जबकि, 2004 से 2010 के बीच उसके खिलाफ 8 मामले दर्ज हुए। 2017 में प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी। भाजपा सरकार बनने के बाद पहली बार 2020 में नवाब सिंह यादव के खिलाफ मामला आपराधिक मामला दर्ज हुआ।
1-शहर कोतवाली -2004 धारा 147, 148, 149, 336, 352, 395, 397, 427, 504, 506
2-शहर कोतवाली -2007 धारा 188
3-शहर कोतवाली -2008 धारा 188, 419, 501
4-शहर कोतवाली -2008 धारा 147, 149, 307, 336, 366, 504, 506 भादवि व 7 सीएलए एक्ट
5-शहर कोतवाली -2009 धारा 03 गुंडा अधिनियम
6-शहर कोतवाली -2009 धारा 147, 336, 504, 506
7- शहर कोतवाली -2009 धारा तीन, 10 गुंडा अधिनियम
8-शहर कोतवाली -2010 धारा तीन गुंडा अधिनियम
9- शहर कोतवाली -2020 धारा 188, 269, 270, 332, 353 व धारा तीन महामारी एक्ट
10- शहर कोतवाली -2020 धारा 188, 269, 270 भादवि व 3 महामारी एक्ट
11-शहर कोतवाली -2020 धारा 147, 149, 323, 336, 427, 504, 506
12-तिर्वा कोतवाली -2020 धारा 188, 269, 270 भादवि व तीन महामारी एक्ट
13-तिर्वा कोतवाली -2020 धारा 147, 336, 341
14-शहर कोतवाली -2021 धारा 308, 323, 504, 506
15-शहर कोतवाली -2022 धारा 323, 342, 420, 504, 506
16- शहर कोतवाली- 2024 धारा 76 भारतीय न्याय संहिता व सात, आठ पाॅक्सो एक्ट