Varanasi News- आज सावन का चौधा सोमवार मनाया जा रहा है। बाबा विश्वनाथ की नगरी केशरियामय हो गई है। बाबा के स्वर्णमंडित दरबार में पूरे श्रद्धाभाव से पावन ज्योर्तिलिंग पर आस्था की अखंड जलधार गिर रही है। शिवभक्त बाबा का झांकी दर्शन और जलाभिषेक कर आह्लादित है। धाम परिसर श्रद्धालुओं के हर-हर महादेव, काशी विश्वनाथ शंभों के गगनभेदी कालजयी उद्घोष से गुंजायमान है।
यह भी पढ़ें- बरेली में 11 महिलाओं की हत्या करने वाला साइको किलर गिरफ्तार, दुष्कर्म के दौरान वारदात को देता था अंजाम
चौथे सोमवार पर परंपरानुसार शाम को मंदिर के गर्भगृह में बाबा का रूद्राक्ष श्रृंगार किया जाएगा। इसके पहले दरबार में दर्शन-पूजन के लिए लाखों शिवभक्त रविवार शाम से ही दर्शन करने पहुंच गए। इस अवसर काशी विश्वनाथ धाम के भव्य और नव्य विस्तारित स्वरूप को देख मुक्त कंठ से इसकी प्रशंसा करते रहे। दरबार में जिला प्रशासन और मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चिकित्सक, एम्बुलेंस और एनडीआरएफ टीम को भी तैनात किया है। मंदिर में गर्भगृह के पहले ही श्रीकाशी विश्वनाथ का दर्शन एलईडी स्क्रीन पर श्रद्धालु कर रहे हैं। दरबार में आने वालों की कतार एक ओर गोदौलिया से बाबा दरबार तक है, तो दूसरी ओर गंगा से बाबा दरबार तक लगी हुई थी।
यह भी पढ़ें- मौलवी ने पहले हिंदू किशोरी का कराया धर्म परिवर्तन…फिर मुस्लिम युवक के साथ करा दिया निकाह, 3 गिरफ्तार
काशी बाबा के दरबार में कावड़ियों और शिवभक्तों की सेवा में सामाजिक संगठनों, नागरिक सुरक्षा संगठन के साथ भाजपा के कार्यकर्ता जगह-जगह शिविर लगाए हुए हैं। चौथे सोमवार को नगर के अन्य प्रमुख शिवालयों ओंकारेश्वर महादेव, महामृत्युजंय, शूलटंकेश्वर महादेव, तिलभाण्डेश्वर महादेव, गौरी केदारेश्वर , त्रिलोचन महादेव, रामेश्वर महादेव, कर्मदेश्वर महादेव, सारंगनाथ, गौतमेश्वर महादेव, जागेश्वर महादेव सहित सभी छोटे बड़े शिवालयों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है।