अयोध्या पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिल्कीपुर विधानसभा में करम डांडा के फार्मेसी काॅलेज में प्राचीन अशर्फी भवन मंदिर में नवनिर्मित श्री राम मंदिर में नूतन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा और ब्रह्मलीन जगदाचार्य स्वामी मधुसूदनाचार्य जी महाराज व ब्रह्मलीन जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी माधवाचार्य जी महाराज की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने कहा ‘स्वामी मधुसूदनाचार्य और स्वामी माधवाचार्य ने श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित किया।
CM योगी ने अयोध्या की नई पहचान की बात करते हुए कहा कि राम मंदिर बनने से अयोध्या को विश्वभर में पहचान मिली है। भगवान श्री राम के मंदिर के निर्माण पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जब कुछ लोग इस पर संदेह करते थे और पूछते थे कि अयोध्या में जन्मभूमि पर भगवान श्री राम का मंदिर कब बनेगा, तब तब हम लोगों ने कहा कि… हां, चिंता मत करिए। जरूर बनेगा, जरूर बनेगा।
मिल्कीपुर विधानसभा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदुओं पर कहीं भी अत्याचार होता है, और कुछ लोग इस पर चुप रहते हैं क्योंकि उन्हें सिर्फ वोट बैंक की चिंता होती है। उन्होंने कहा कि हिंदुओं की रक्षा करना और उनके जीवन की सुरक्षा उनका दायित्व है और वे इसे जीवन भर निभाएंगे।
ये भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में जल्द खोली जाएंगी 1000 नई बैंक शाखाएं, मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा बैंकर्स समिति से हो रही बात
जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर चिंता जताई। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी पार्टियां इस मुद्दे पर चुप हैं क्योंकि उन्हें इससे वोट का नुकसान हो सकता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बांग्लादेश में हिंदुओं के हालात पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वहां 90 फीसदी बचा हुआ हिंदू दलित समुदाय से है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिन लोगों ने इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है, वे ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उन्हें पता है कि बांग्लादेश का हिंदू उनके लिए वोटर नहीं होगा।
जो बांग्लादेश में हो रहा है…
वहां 90 फीसदी जो हिंदू बचा है, वह दलित समुदाय से है…
लेकिन जिनके मुंह सिले हुए हैं, इसलिए सिले हुए हैं, क्योंकि उन्हें मालूम है कि बांग्लादेश का हिंदू उनके लिए वोटर नहीं होगा… pic.twitter.com/xDWmlsngEu
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 10, 2024
CM योगी ने यह भी कहा कि ;हिंदुओं की रक्षा करना और मानवता की सुरक्षा करना हमारा दायित्व है। उन्होंने भगवान श्रीराम का उदाहरण देते हुए कहा कि श्रीराम ने अपने पिता का वचन निभाने के लिए अयोध्या का राज छोड़ दिया और राक्षसों का नाश करने के लिए जंगल की ओर निकल पड़े।
मुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि जब भी राक्षसी प्रवृत्तियां ताकतवर होंगी, हमें एकजुट रहकर उनका सामना करना होगा और हम हिंदुओं की रक्षा के लिए हमेशा आवाज उठाते रहेंगे।