Lucknow News- आने वाले कुछ समय में उत्तर प्रदेश में बैंक शाखों का विस्तार तेजी के साथ किया जाएगा। सरकार और फाइनेंस मिनिस्ट्री के स्तर पर यह तय किया गया है, कि जन-जन तक बैंकिंग की सुविधाओं को पहुंचाया जाए। वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा, कि बैंकर्स समिति की बैठक के माध्यम से नई बैंक शाखाओं को बढ़ाने पर बातचीत हुई है। बैंकिंग सुविधाओं से लोगों को जोड़ा जाएगा।
यह भी पढ़ें- क्रीमीलेयर आरक्षण को लेकर मायावती का कांग्रेस-सपा पर हमला, बोलीं अब चुप क्यों हैं संविधान बचाने का नाटक करने वाले
भारत सरकार के वित्त मंत्रालय से सहमति मिलने के बाद शुरू होगा काम
उत्तर प्रदेश में करीब 1000 बैंक शाखाएं खोलने का प्रपोजल बनाया जा रहा है। प्रत्येक 10 किलोमीटर के दायरे में बैंक शाखाएं खोली जाएंगी। इस संबंध में सभी बैंकों के उच्चधिकारियों और सरकारी स्तर पर बातचीत की जा रही है। ग्रामीण इलाकों में बैंक शाखाओं की कमी को देखते हुए बैंकिंग आउटलेट या फिर शाखाएं बढ़ाकर जन-जन तक बैंक सेवा को बढ़ाने पर काम शुरू किया जाएगा। इसको लेकर पिछले दिनों राज्य स्तरीय बैंक समिति की बैठक में सहमति बनी है। बैंकों के क्षेत्रीय प्रबंधकों और सरकार के वित्त विभाग के स्तर पर एक रिपोर्ट तैयार करके उच्च स्तर पर भेजने की तैयारी की जा रही है। इसके बाद रिजर्व बैंक और भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के स्तर पर सहमति बनाकर बैंक शाखाएं खोलने को मंजूरी दी जाएगी। बता दें, कि 2022 में 700 बैंक शाखाओं को खोलने पर सहमति बनी थी और इस ओर काम भी चल रहा है।
यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल में दिल दहला देने वाली घटना; ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप के बाद हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुई पुष्टि
इस मामले में यूपी सरकार के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा, कि बैंकर्स समिति की बैठक के माध्यम से नई बैंक शाखाओं को बढ़ाने पर बातचीत हुई है। उन्होंने कहा, कि सरकार की मंशा है, कि जन-जन तक बैंकिंग सुविधाओं से लोगों को जोड़ा जाए। बैंकों से भी शाखा बढाने के लिए प्रस्ताव बनाने को कहा गया है। इस दिशा में आने वाले कुछ समय में प्रस्ताव आदि बनने के बाद काम तेजी से आगे बढ़ेगा।