Lucknow News- एससी-एसटी के आरक्षण में क्रीमीलेयर लागू करने संबंधी सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को प्रेस वार्ता की। मायावती ने कहा, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के एससी-एसटी सांसदों को आश्वासन दिया है। कहा, कि सिर्फ आश्वासन देने भर से काम नहीं चलेगा। केंद्र सरकार को संसद का सत्र बुलाकर अनुसूचित जाति-जनजाति और क्रीमीलेयर मामले में आरक्षण की स्थिति साफ करनी चाहिए। इस दौरान मायावती ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर भी हमला बोला। कहा, कि संविधान बचाने वाले अब चुप क्यों हैं।
यह भी पढ़ें- समाजवादी पार्टी के सोशल मीडिया अकाउंट पर FIR दर्ज, PM मोदी व CM योगी के खिलाफ झूठ फैलाने का आरोप
संसद का सत्र खत्म पर विधेयक नहीं लाया गया
बसपा मुखिया मायावती ने कहा, कि केंद्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर संसद में बिल लाना चाहिए। उन्होंने कहा, कि बीजेपी और कांग्रेस आरक्षण के खिलाफ है। इनकी सरकारों में नौकरियों को खत्म कर संविदा पर तैनाती कर आरक्षण खत्म करने की ही कोशिश है। क्रीमीलेयर के बहाने आरक्षण खत्म करने की कोशिश की जा रही है। संसद का सत्र खत्म हो गया, लेकिन इस सबंध में विधेयक नहीं लाया गया।
यह भी पढ़ें- पूर्व डीएम, सीडीओ समेत 9 लोगों पर FIR, आय से अधिक संपत्ति से जुड़ा है मामला, सरकारी धन का किया था बंदरबांट
मायावती ने कांग्रेस और सपा पर जमकर बोला हमला
लखनऊ में हुई प्रेस वार्ता के दौरान मायावती ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा, कि लोकसभा चुनाव में संविधान बचाने का नाटक करने वाले लोग अब एससी-एसटी क्रीमीलेयर के आरक्षण मामले में कुछ क्यों नहीं बोल रहे हैं। संसद सत्र के दौरान कांग्रेस और सपा ने इस मुद्दे को प्रभावी तरीके से नहीं उठाया। देश के 40 करोड़ लोग कांग्रेस की तरह बीजेपी से भी खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं।