Lucknow News- राजधानी के चारबाग समेत प्रदेश के 23 बस स्टेशनों को पीपीपी मॉडल पर बनने की तैयारी की जा रही है। इन सभी बस स्टेशनों को अस्थाई तौर पर दूसरी जगह शिफ्ट करने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम प्रशासन ने जिलाधिकारी को पत्र भेजा है। बता दें, कि अगले दो साल के लिए स्टेशनों को कहीं और अस्थाई तौर शिफ्ट करने के लिए खाली स्थान मांगा गया है। ऐसा होने के बाद जल्द ही निर्माण शुरू किया जाएगा।
प्रमुख सचिव परिवहन की अध्यक्षता में बैठक
यूपी के बस स्टेशनों को पीपीपी मॉडल पर बनाने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क निगम मुख्यालय में आज बैठक की गई। इसमें लखनऊ के चारबाग बस स्टेशन को आलमबाग या अस्थाई तौर पर चारबाग के आसपास शिफ्ट करने पर फैसला लिया जाएगा। यूपीएसआरटीसी के एमडी मासूम अली सरवर ने बताया, कि प्रमुख सचिव परिवहन विभाग वेंकटेश्वर लू की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेसिंग होंगी। 23 बस स्टेशनों में 11 बस स्टेशनों को दो वर्षो के लिए अस्थाई तौर पर शिफ्ट करने की दिशा में अंतिम फैसला लिया जाएगा। ये बस अड्डे पीपीपी माॅडल के आधार पर डेवलप किए जाएंगे। ऐसा करने से यात्रियों को अधिक सुविधाएं मिलेंगी।
यह भी पढ़ें- काकोरी शौर्यगाथा एक्सप्रेस ट्रेन चलवाएगी योगी सरकार, वीरों व शहीदों के परिजनों को किया जाएगा सम्मानित
दुकानों का अनुबंध होगा निरस्त
वहीं, लखनऊ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक आर के त्रिपाठी ने बताया, कि वर्तमान में बस स्टेशन पर संचालित दुकानों का अनुबंध निरस्त किया जाएगा। दरअसल, बीते दो सालों के दौरान टेंडर की शर्तों में पीपीपी मॉडल पर बस स्टेशन विकसित करने के दौरान अनुबंध निरस्त करने की बात कही गई थी। ऐसी स्थिति में टेंडर रद्द होने पर ठेकेदार किसी प्रकार की कोई भी आपत्ति दर्ज नहीं करा सकेंगे।