Lucknow News– मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेसालय ने समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी से पूछताछ की है। बता दें, कि जांच में बलरामपुर पुलिस ने हाशमी व उसके सहयोगियों पर सरकारी व निजी भूखंडों पर कब्जे को लेकर दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज किए थे। इसके बाद गैंगस्टर एक्ट के तहत 120 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की गई थी।
यह भी पढ़ें- कुख्यात अपराधी शेखर चौधरी समेत 18 लोगों पर जिला बदर की कार्रवाई, संगीन मामलों में हैं आरोपी
9 घंटे तक हुई पूछताछ
बता दें, कि पुलिस ने ईडी को पूर्व विधायक के खिलाफ दर्ज मुकदमों का ब्योरा उपलब्ध कराया था। जिसके बाद से ईडी ने जांच शुरू की थी। उनके बैंक खातों के अलावा भूखंडों पर कब्जों से संबंधित दस्तावेजों की पड़ताल की गई थी, जिसमें बड़े लेनदेन की जानकारी सामने आई थी। ईडी ने आरोपी को इसी मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था। बलरामपुर के उतरौला से सपा के पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी से प्रवर्तन निदेशालय ने 9 घंटे तक पूछताछ की। ईडी ने बीते माह प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत सपा नेता आरिफ, उनके परिजनों और करीबियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। उनकी पत्नी और परिजनों से पूछताछ के बाद आज पूर्व विधायक को तलब किया गया था। पूछताछ राजधानी लखनऊ स्थित जोनल कार्यालय में की गई।
जल्द किया जाएगा दोबारा तलब
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आरिफ अपनी बेशुमार संपत्तियों को खरीदने में व्यय रकम का हिसाब नहीं दे सका। उन्हें जल्द दोबारा तलब किया जाएगा। ईडी की जांच के दायरे में आरिफ के साथ मुर्तजा हाशमी, निजामुद्दीन हाशमी, मारुफ अनवर हाशमी, आबिद अनवर हाशमी, रामप्रसाद, सलीम, हबीब, महबीब, शेर अली, रामचंद्र मौर्य, फरीद अनवर हाशमी, नासिर हाशमी, जलाल, इसरार, ओमप्रकाश व अन्य हैं।