Paris Olympics: युवा भारतीय पहलवान अमन सहरावत ने पेरिस ओलंपिक 2024 में दमदार प्रदर्शन करते हुए पुरुषों के फ्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग कुश्ती के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में अल्बानिया के जेलिमखान अबकारोव को 12-0 से धूल चटा दी। इससे भारत को कुश्ती में पदक आने की एक आशा की किरण दिखाई दी है। अगर अमन सेमीफाइनल में जीत दर्ज कर फाइनल में पहुंचते हैं तो पदक पक्का हो जाएगा।
यह भी पढ़ें- Paris Olympics: हद से ज्यादा खूबसूरत थी यह महिला स्विमर, इसलिए पेरिस ओलंपिक से भेजा गया घर
अमन ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जेलिमखान अबाकारोव के खिलाफ पहले राउंड में एक और फिर दो पॉइंट लेकर 3-0 की बढ़त बनाई। इसके बाद दूसरे राउंड में विपक्षी पहलवान को धूल चटाते हुए कुल 9 पॉइंट हासिल किए। उन्होंने टेक्निकल सुपीरियरिटी के आधार पर 12-0 से एकतरफा मुकाबला जीत लिया। अब भारतीय पहलवान का सेमीफाइनल मुकाबला रात में 9 बजकर 45 मिनट पर होगा। सेमीफाइनल में उनका सामना जापान के री हिगुची से होगा।
यह भी पढ़ें- Paris Olympics 2024; मेडल जीतकर भारत लौटीं मनु भाकर, दिल्ली एयरपोर्ट पर ढोल-नगाड़ों से हुआ भव्य स्वागत, देखें वीडियो
इससे पहले अमन ने मैसेडोनिया के व्लादिमीर इगोरोव के खिलाफ प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की थी। अमन ने व्लादिमीर इगोरोव को राउंड ऑफ 16 मुकाबले में टेक्निकल सुपीरियॉरिटी के आधार पर 10-0 से हराया था।
हिन्दूस्तान समाचार