नई दिल्ली: बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे हमले से भारत चिंतित है। आज गुरुवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि खबर है कि आज शाम बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का शपथ ग्रहण होगा। एक बार जब ये चीजें हो जाएंगी, तो मैं एक बात पर जोर देना चाहूंगा। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के लोगों का हित हमारे दिमाग में सबसे ऊपर है। वहीं, उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों पर भी चिंता व्यक्त की।
रणधीर जायसवाल ने कहा कि विदेश मंत्री ने अपने स्वप्रेरणा वक्तव्य में इस मुद्दे को उठाया था। हम अल्पसंख्यकों की स्थिति पर भी नजर रख रहे हैं। ऐसी भी रिपोर्ट हैं कि अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए समूहों और संगठनों द्वारा कई पहल की गई हैं। मैं संसद में विदेश मंत्री द्वारा कही गई बात को दोहराना चाहूंगा, हम इन कदमों का स्वागत करते हैं, लेकिन स्वाभाविक रूप से हम तब तक बहुत चिंतित रहेंगे जब तक कानून और व्यवस्था स्पष्ट रूप से बहाल नहीं हो जाती।
यह बी पढ़ें: बांग्लादेश से जान बचाकर भागे हिंदुओं ने बार्डर पर डाला डेरा, भारत से शरण देने की लगाई गुहार
शेख हसीना को शरण देने पर क्या बोले जायसवाल?
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शेख हसीना को भारत में शरण दिए जाने के सवाल पर कहा कि हमारे विदेश मंत्री पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को भारत आने की मंजूरी अल्प सूचना पर दी गई थी। साथ ही ब्रिटेन के विदेश सचिव डेविड लैमी से बातचीत के सवाल पर उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री जयशंकर और ब्रिटेन के विदेश सचिव डेविड लैमी के बीच कुछ घंटे पहले ही बातचीत हुई है। दोनों लोगों ने पश्चिम एशिया के विकास के बारे में बात की।