उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बीबीडी पुलिस थाना क्षेत्र से एक लॉ छात्रा का कार से अपहरण कर लिया गया। छात्रा बस्ती की रहने वाली है और लखनऊ में हॉस्टल में रह कर पढ़ाई करती है। इस मामले में पुलिस ने अभिनव त्रिपाठी, प्रशांत उपाध्याय, वेदांश, आकाश और एक युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें- कन्नौज में थूक से मसाज करने वाला यूसुफ गिरफ्तार, सैलून पर चला योगी का बुलडोजर
पिता बनकर आरोपी ने हॉस्टल वार्डन को किया था फोन
इस मामले में पुलिस का कहना है, कि छात्रा बस्ती जिले में तिवारीगंज की रहने वाली है। वह लखनऊ हॉस्टल में रहकर लॉ की पढ़ाई कर रही है। बीते साल एक क्लासमेट ने उसकी मुलाकात प्रतापगढ़ के बलीपुर निवासी अभिनव त्रिपाठी से करवाई थी। आरोप है, कि एक अभिनव उसको एक तरफा प्यार करने लगा। अलग-अलग नंबरों से फोन कर उसे परेशान करने लगा। मना करने के बाद भी वह नहीं माना। फिर शुक्रवार को रात 8 बजे अभिनव ने हॉस्टल की वॉर्डन को फोन कर खुद को छात्रा का पिता बताया और छात्रा की मौसी की बीमारी का बहना बनाकर छुट्टी मांगी। कुछ देर बाद छात्रा जैसे ही हॉस्टल से निकली, वहां पहले से मौजूद अभिनव के दोस्त प्रशांत उपाध्याय और वेदांश ने उसका अपहरण कर लिया। बंधक बनाकर उसकी पिटाई की और प्रतापगढ़ स्थित अभिनव के घर ले गए।
लहूलुहान हालत में पिता को मिली छात्रा
पुलिस को दी गई तहरीर में पिता ने बताया, कि अभिनव के दबाव में बेटी ने फोन पर बताया, कि वह एक दोस्त की बर्थ डे पार्टी में आई है। जिस पर उन्होंने बेटी को वापस हॉस्टल पहुंचने को कहा। इस बीच उन्होंने हॉस्टल की वॉर्डन से बात की तो पता चला, कि हॉस्टल में एक कॉल आई थी और मौसी की बीमारी वाली बताई गई। जिसके बाद पिता आनन-फानन में बस्ती से लखनऊ हॉस्टल आने के लिए निकले। सुबह करीब साढ़े 4 बजे प्रशांत छात्रा को हॉस्टल के पास छोड़कर भाग निकला। पिता ने बताया, कि पिटाई की वजह से छात्रा की आंख पर गंभीर चोट आई है। नाक से खून निकल रहा था। कपड़े भी खून से लथपथ थे। छात्रा को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया।
यह भी पढ़ें- नोएडा में कैब चालक के साथ मारपीट और लूट करने वाला ट्रेनी दरोगा गिरफ्तार, DCP समेत अन्य अधिकारी भी नपे
वीडियो की धमकी दे रहा आरोपी
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पिता से मिली तहरीर में बताया गया है, कि आरोपी छात्रा की रूममेट को फोन कर धमकी दे रहा है, कि अगर वह पुलिस से पास गई तो उसके फोटो-वीडियो एडिट कर वायरल कर देगा। इस मामले में एक युवती और प्रतापगढ़ निवासी आकाश सोमवंशी पर आरोपी बनाया गया है। इंस्पेक्टर बीबीडी अजय नारायण सिंह का कहना है, कि पिता की तहरीर पर अभिनव त्रिपाठी, प्रशांत उपाध्याय, वेदांश, आकाश और एक युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उनकी तलाश की जा रही है।