Firozabad News- हनुमान जी के अनन्य उपासक नीम करौरी बाबा की जन्मस्थली को योगी सरकार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की तैयारी कर रही है। इस संबंध में जिलाधिकारी की तरफ से विकास प्राधिकरण और पंचायती राज विभाग को कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए हैं। बता दें, कि उनके दर्शन के लिए देश-विदेश से श्रृद्धालु आते हैं।
यह भी पढ़ें- अयोध्या में प्रसिद्ध मणि पर्वत मेले की शुरूआत, 12 दिनों तक होगा आयोजन
बाबा नीम करौरी के नाम से होगी राजा का ताल चौराहा की पहचान
अकबर के नवरत्नों में शामिल राजा टोडरमल के बनवाए गए राजा का ताल चौराहे का नाम बदल कर बाबा नीम करौरी के नाम पर रखा जाएगा। योगी सरकार ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी है। जिला प्रशासन को निर्देश दिए जा चुके हैं। बता दें, कि बाबा नीम करौरी का जन्म मार्ग शीर्ष माह में शुक्ल पक्ष की अष्टमी पर सन् 1900 में उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के गांव अकबरपुर में हुआ था। बाबा की जन्मस्थली वाला यह गांव अकबर के मनसबदार टोडरमल द्वारा स्थापित किए गए, राजा का ताल के पास है। वो गांव की एक डाक बगंलिया में रहते थे, जो आज भी वहां पर उपस्थित है। उनका असली नाम लक्ष्मी नारायण शर्मा था। बाबा हनुमान जी के अनन्य भक्त रहे और उनको हनुमान जी का अवतार कहा जाता था।
नैनीताल के समीप है बाबा की तपोस्थली
बाबा नीम करौरी की तपोस्थली की बात करें, तो उन्होंने भवानी-अल्मोड़ा मार्ग पर स्थित दो पहाड़ियों के बीच कैंची धाम को अपनी तपोस्थली के रूप में चुना था। यहां पर कई वर्षों तक घोर तपस्या करने के बाद उनको सिद्धियां प्राप्त हुईं। यहां की सड़कें एक दूसरे को कैंची की तरह काटती हैं, इस वजह से इसे कैंची धाम बुलाया जाता है। यह स्थान नैनीताल के नजदीक है। यहां हर वर्ष बड़ी संख्या में श्रृद्धालु दर्शन करने आते हैं। प्रति वर्ष यहां पर मेले का आयोजन भी किया जाता है।
यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के लिए ऑनलाइन करें आवेदन, गृहस्थी बसाने के लिए आर्थिक सुविधा भी दे रही योगी सरकार
देश-विदेश से दर्शन करने आते हैं श्रृद्धालु
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार नीम करौरी बाबा की जन्मस्थली को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की तैयारी कर रही है। नीम करौरी बाबा हनुमान जी के अनन्य उपासक हैं। उनके भक्त देश-विदेश से उनके दर्शन करने आते हैं। स्टीव जॉब्स, मार्क जुकरबर्ग, पीएम मोदी, विराट कोहली, अनुष्का शर्मा के अलावा कई नेता और हॉलीवुड व बॉलीवुड की हस्तियां भी बाबा के दर्शन करने आ चुके हैं। बता दें, कि उनकी जन्मस्थली उत्तर प्रदेश राज्य के फिरोजाबाद जिले के अकबरपुर गांव के निकट है।