Lucknow News- बांग्लादेश में बिगड़े हालात को लेकर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा, कि पड़ोसी देश में हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं। मंदिर तोड़े जा रहे हैं। हमें सनातन को बचाने के लिए एकजुट होकर लड़ना होगा। आगे उन्होंने कहा, कि जो समाज इतिहास की गलतियों से सबक नहीं सीखता है, उसके भविष्य पर ग्रहण लगता है।
हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे आत्याचार को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सनातन धर्म के लोगों से एक जुट रहने का संदेश दिया है। उन्होंने कहा, कि आप दुनिया की तस्वीर वर्तमान में देख रहे हैं, कुछ तो हमें देखना पड़ेगा। उन्होंने कहा, कि आज भारत के तमाम पड़ोसी देश जल रहे हैं। मंदिर तोड़े जा रहे हैं। चुन-चुनकर हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है, तब भी हम इतिहास के परतों को ढूंढने का प्रयास नहीं कर रहे हैं, इस प्रकार की स्थिति क्यों पैदा हुई। कहा कि सनातन धर्म पर आने वाले संकट के लिए फिर एकजुट होकर कार्य करने की आवश्यकता है, इसके लिए एकजुट होकर लड़ने की आवश्यकता है।
यह भी पढ़ें- बांग्लादेश के उच्चायोग व वाणिज्य दूतावास में तैनात गैरजरूरी कर्मचारी वापस आएंगे भारत, विदेश मंत्रालय का बड़ा फैसला
बांग्लादेश में हिंसा और अत्याचार
बता दें, कि बांग्लादेश के हालात बिगड़े हुए हैं। पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना इस्तीफा देकर भारत की शरण में हैं। उन्हें पहले गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर ठहराया गया था, लेकिन बाद में उन्हें दूसरी सुरक्षित जगह पहुंचा दिया गया है। वहीं, बांग्लादेश की बात करें तो मुस्लिम कट्टरपंथी हिंदू समुदाय के घरों को निशाना बना रहे हैं। घरों में घुसकर लूटपाट की जा रही है। यहां तक कि एक इस्कॉन मंदिर को भी तोड़ दिया गया है। ऐसे कई वीडियो सामने आ रहे हैं।