लखनऊ: बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को बांग्लादेश मुद्दे पर केंद्र सरकार के साथ खड़े होने की बात कही है। साथ ही उन्होंने सभी दलों से केंद्र सरकार के साथ रहने की बात कही है। इसको लेकर बसपा सुप्रीमो ने एक पर पोस्ट लिखी है। जिसमें उन्होंने सर्वदलीय बैठक को अति महत्वपूर्ण बताया है।
मायावती ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि पड़ोसी देश बांग्लादेश के तेजी से बदलते हुए राजनीतिक हालात के मद्देनज़र आज की सर्वदलीय बैठक अति महत्वपूर्ण है, जिसमें सभी दलों द्वारा सरकार के फैसलों के साथ रहने का निर्णय उचित व ज़रूरी है। बीएसपी भी इस मामले में केन्द्र सरकार के फैसलों के साथ।
पड़ोसी देश बांग्लादेश के तेज़ी से बदलते हुए राजनीतिक हालात के मद्देनज़र आज की सर्वदलीय बैठक अति महत्वपूर्ण, जिसमें सभी दलों द्वारा सरकार के फैसलों के साथ रहने का निर्णय उचित व ज़रूरी। बीएसपी भी इस मामले में केन्द्र सरकार के फैसलों के साथ।
— Mayawati (@Mayawati) August 6, 2024
उल्लेखनीय है कि मायावती ने यह पोस्ट तब की है, जब बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता है। जिसको देखते हुए केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। इस बैठक में लोकसभा व राज्यसभा में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के साथ कई दलों के नेता शामिल हुए थे।
यह भी पढ़ें: ‘शेख हसीना ने भारत आने की मांगी थी अनुमति’, बांग्लादेश मामले पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राज्यसभा में दी जानकारी
सर्वदलीय बैठक में इन दलों के नेता हुए शामिल
संसद भवन परिसर में आयोजित हुई बैठक में सर्वदलीय बैठक में सरकार की तरफ से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू और जेपी नड्डा शामिल हुए थे। वहीं विपक्षी दलों में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, डीएमके नेता टीआर बालू, सपा नेता रामगोपाल यादव, टीएमसी नेता सुदीप बंदोपाध्याय, बीजेडी नेता सस्मित पात्रा के अलावा लोकसभा और राज्यसभा में कई राजनीतिक पार्टियों के फ्लोर लीडर्स शामिल हुए।