बांग्लादेश में शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है और फिर देश छोड़कर भारत आ गईं हैं। बांग्लादेश में अब उथल-पुथल मच गई है। सेना ने वहां पर अपना कब्जा कर लिया है। जल्द ही वहां अंतरिम सरकार बनाने की घोषणा की जाएगी। वहीं, तख्तापलट के बाद ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने चिंता जाहिर की है। साथ ही वहां की सेना से भारतीयों की सुरक्षा की अपील की है।
यह भी पढ़ें- बांग्लादेश की PM शेख हसीना ने दिया इस्तीफा, छोड़ा देश, भारत की ओर भरी उड़ना
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने जाहिर की चिंता
बता दें, कि बांग्लादेश में विवादास्पद आरक्षण प्रणाली को समाप्त करने की मांग को लेकर हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों और सत्तारूढ़ पार्टी के समर्थकों के बीच देश के विभिन्न हिस्सों में झड़प में 100 से अधिक लोगों की मौत हो गयी थी। बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं। देश में कर्फ्यू लगा दिया गया और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई। वहीं, कुछ दिन पहले ही पुलिस और मुख्य रूप से छात्र प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प में 200 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। इस दौरान पीएम शेख हसीना को से इस्तीफा देना पड़ा। बांग्लादेश में मची उथल-पथल और तख्तापलट पर ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने चिंता जाहिर की है।
यह भी पढ़ें- ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, अमेरिका ने अपने नागरिकों से तुरंत लेबनान छोड़ने को कहा, मध्य पूर्व में तनाव के चलते एडवाइजरी
हिंदुओं की सुरक्षा के लिए सेना से शंकराचार्य की अपील
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा, कि हमें बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल के बारे में जानकारी मिली है। देश में सेना का शासन है। हमें उम्मीद है, कि सेना नागरिकों की सुरक्षा के लिए अपना कर्तव्य जरूर निभाएगी। शंकराचार्य ने कहा, कि बांग्लादेश में करीब 10 प्रतिशत हिंदू रहते हैं। उनकी सुरक्षा जरूरी है। इसलिए वह बांग्लादेश की सेना से हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील करते हैं। उन्होंन सेना से कहा, कि वह अपने देश की सुरक्षा के साथ-साथ वहां रहने वाले भारतीय हिंदुओं की भी सुरक्षा करें।