बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद हिंदू विरोधी हिंसा बढ़ती जा रही है। ढाका के खिलगांव थाना क्षेत्र में कट्टरपंथियों ने हिंदू मंदिरों और घरों पर हमला कर दिया। हमलावरों ने घरों में तोड़फोड़ और लूटपाट की। स्थिति बिगड़ने के बाद कुछ जगहों पर मंदिरों की सुरक्षा के लिए छात्रों को तैनात किया गया। हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमले, मंदिरों में तोड़फोड़ की ख़बरें दिखने वाले न्यूज चैनलों पर भी हमला किया गया।
हिंदू अल्पसंख्यकों को बनाया गया निशाना
बांग्लादेश न्यूज चैनलों के मुताबिक पाबना जिले में हिंदू अल्पसंख्यकों के घरों पर कट्टरपंथियों ने हमला किया। सुजानगर में हिंसा के कारण हिंदू परिवार रातभर जागते रहे। वार्ड नंबर 2 में तोड़फोड़ और लूटपाट की घटनाएं सामने आईं। महिलाएं और बच्चे चीखते-चिल्लाते रहे, लेकिन किसी ने उनकी मदद नहीं की। कांडीपारा जिले के वरात में काली मंदिर पर भी कट्टरपंथियों ने हमला किया और मूर्तियों को तोड़ दिया।
Hindus are under attack in #Pabna district of #Bangladesh
Islamists attacked Hindu houses in #Chatmohar area.
Houses were vandalised and looted.
It is clear that Islamists have tookover the Bangladesh.
Islamists are now targeting the Hindu minorities. pic.twitter.com/5hmgKOw1Cg
— Hindu Voice (@HinduVoice_in) August 5, 2024
ये भी पढ़ें : शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने बांग्लादेश में रहने वाले हिदुंओं की सुरक्षा की मांग की
अन्य जिलों में भी हिन्दुओं पर हिंसा
बोगुरा जिले में कट्टरपंथियों ने हिंदू अल्पसंख्यकों के कई घर जला दिए और पीरगाछा इलाके में हिंदू मंदिरों पर भी हमला किया। वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया गया। नोआखली इलाके में भी मंदिर पर हमला हुआ, जिसमें मंदिर में तोड़फोड़ की गई और बाहर आग लगा दी गई। हुड़दंगियों ने लाठी-डंडों से लोगों पर हमला किया।
Homes of the Hindu minorities are burning in #Bogura district of #Bangladesh.
Today evening, Islamists attacked Hindu village in #Pirgachha area.
Many Hindu homes were burnt.
Islamists attacked the Hindus who tried to extinguish the fire. pic.twitter.com/PIezLeLgEb
— Hindu Voice (@HinduVoice_in) August 5, 2024
Hindu minorities are under attack in #Thakurgaon district #Bangladesh.
Islamists attacked Hindu village in Thakurgaon.
Hindu homes were vandalised and looted.
A Hindu temple was also attacked. Murti was also vandalised. pic.twitter.com/tbFRUHpn2K
— Hindu Voice (@HinduVoice_in) August 5, 2024
न्यूज चैनलों पर भी हमला
प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश के कई न्यूज चैनलों में भी तोड़फोड़ की। 71 टीवी, सोमॉय टीवी, डीबीसी न्यूज टीवी, एटीएन बांग्ला, और समकाल न्यूज चैनल को निशाना बनाया गया। रिपोर्ट के अनुसार, शेख हसीना के पक्ष में खबर दिखाए जाने के कारण चैनलों पर हमला किया गया।
मेघालय में भारत- बांग्लादेश सीमा पर रात्रि कर्फ्यू लगाया गया
मेघालय सरकार ने पड़ोसी देश बंगलादेश के राजनीतिक घटनाक्रम के मद्देनजर सोमवार को भारत-बंगलादेश सीमा पर रात्रि कर्फ्यू लगा दिया तथा बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अतिरिक्त बल तैनात किए हैं। मेघालय राज्य में पड़ने वाले भारत-बांग्लादेश सीमा पर 200 मीटर तक कर्फ्यू लागू रहेगा। अगले आदेशों तक शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक प्रभावी रहेगा कर्फ्यू। भारत ने बांग्लादेश की स्थिति पर नजर रखते हुए सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए हैं और स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।