अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि पर बने विशाल मंदिर के शिलान्यास के चार साल पूरे हो चुके हैं। आज के ही दिन 5 अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर निर्माण कार्य की पहली शिला रखी थी। तब देश में जारी कोरोना महामारी के चलते इस कार्यक्रम को भव्य रूप नहीं मिल पाया था। हालांकि, कार्यक्रम को भव्य रूप भले ही न मिल पाया हो, लेकिन राम भक्तों के हृदय में शिलान्यास कार्यक्रम की स्मृतियां आज भी बसी हुई हैं। यह दिन करोडों राम भक्तों के सपने को पूरा करने वाला था। शिलान्यास कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, संघ के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत सहित संत समाज से अनेक लोग शामिल हुए थे।
आज राम मंदिर शिलान्यास के 4 साल पूरे हो चुके हैं। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा इसी साल 22 जनवरी को हुई थी। अब तक मंदिर निर्माण की प्रक्रिया 80% से अधिक पूरी हो चुकी है। कुछ ही महीनों में मंदिर पूरी तरह से बन कर तैयार हो जाएगा। प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद से अब तक दुनिया भर से करोड़ों भक्त रामलला के दर्शन कर चुके है। वहीं, प्रतिदिन लाखों राम भक्तों के अयोध्या पहुंचने का क्रम जारी है।
यह भी पढ़ें: अयोध्या में श्रीराम मंदिर पहुंचे देश-विदेश के 200 जादूगर, 64 कलाओं में दिखाईं जादुई प्रतिभाएं
4 सालों में कितना बदली अयोध्या
4 अगस्त 2020 को राम मंदिर का शिलान्यास होने के साथ-साथ नई अयोध्या का शिलान्यास हुआ था, अगर यह कहा जाए तो गलत नहीं होगा। अगर आप 4 सालों से अयोध्या नहीं गए, तो आपको अयोध्या पहुंचने पर पूरा नजारा बदला-बदला नजर आएगा। अब अयोध्या में आपको अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा,अत्याधुनिक रेलवे स्टेशन, चमचमाती सड़कें, सड़कों के किनारे अत्याधुनिक लाइटें, लता मंगेशकर चौक, राम की पैड़ी सहित सभी प्राचीन मंदिरों, मठों का पुनर्निर्माण कराया जा रहा है। योगी और मोदी सरकार दिन रात अयोध्या को त्रेतायुग की तरह सजाने और संवारने में लगी है। जिसकी झलक आप को नगरी में प्रवेश करते ही दिख जाएगी।