जम्मू। आज से 5 साल पहले, 5 अगस्त 2019 को मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाया था। इस महत्वपूर्ण निर्णय की 5वीं वर्षगांठ पर जम्मू-कश्मीर में पुलिस और सेना हाई अलर्ट पर हैं। सुरक्षा के मद्देनजर पूरे प्रदेश में कड़ी निगरानी रखी जा रही है। किसी भी तरह की आतंकी वारदात से निपटने के लिए पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है। सुरक्षा कारणों से आज जम्मू से अमरनाथ यात्रियों का जत्था नहीं रवाना हुआ और श्रीनगर से भी अमरनाथ यात्रियों का जत्था जम्मू नहीं आएगा।
आतंकी हमले की आशंका को ध्यान में रखते हुए जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग और कश्मीर में सुरक्षा बलों के काफिलों की आवाजाही पर भी रोक लगा दी गई है। हालांकि, रोड ओपनिंग पार्टी हाइवे और अन्य सड़कों पर रोजाना की तरह तैनात रहेगी। जम्मू-कश्मीर की सीमाओं पर भी सुरक्षा को और कड़ा कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें : मोदी सरकार कर रही वक्फ बोर्ड के पर कतरने की तैयारी, अधिकारों में होगी कटौती?
पूरे राज्य में जगह-जगह नाके लगाए गए हैं और आने-जाने वाले वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है। यह महत्वपूर्ण है कि पांच साल पहले, 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित किया गया था और जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35A को हटा दिया गया था।
5वीं वर्षगांठ पर BJP की जम्मू कश्मीर इकाई मनाएगी जश्न
आज जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने की 5वीं वर्षगांठ पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) दोपहर में जश्न मनाएगी। जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता ने इस अवसर पर कहा, “मुझे लगता है कि जम्मू-कश्मीर में एक नई क्रांति आई है। जिस तरह से 5 साल पहले यहां बंद होते थे और देश विरोधी नारे लगते थे, आज वो चीजें सुधरी हैं। जहां तक विकास की बात है, तो जिस तरह से जम्मू-कश्मीर में मेडिकल कॉलेज, केंद्रीय विश्वविद्यालय, AIIMS, रिंग रोड, और एक्सप्रेस हाईवे बन रहे हैं, उससे एक नया जम्मू-कश्मीर बन रहा है।”
#WATCH जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता कविंदर गुप्ता ने ने अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के 5 साल पूरे होने पर कहा, “मुझे लगता है कि जम्मू-कश्मीर में एक नई क्रांति आई है। जिस तरह से 5 साल पहले यहां बंद हुआ करता थे…देश विरोधी नारे लगते थे, आज वो चीजें सुधरी हैं।… pic.twitter.com/mdaWkDpj54
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 5, 2024
इस महत्वपूर्ण दिन पर पुलिस और सेना हाई अलर्ट पर हैं ताकि किसी भी तरह की आतंकी गतिविधियों को रोका जा सके और शांति और सुरक्षा बनी रहे।