लखनऊ: यूपी में मानसून एक बार फिर से मेहरबान हो गया है। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में झमाझम बारिश हो रही है। जिसके चलते किसानों के चेहरे पर एक बार फिर से रौनक लौट आई है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में पश्चिम यूपी में अपेक्षा से अधिक बारिश हुई है। जिसके कारण जलभराव जैसी समस्याओं से लोगों को जूझना पड़ रहा है। वहीं, आज शनिवार को भी मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश होने और बिजली चमकने का पूर्वानुमान जताया है।
मौसम वैज्ञानिकों ने यूपी के 13 जिलों में भारी बरसात होने का अलर्ट जारी किया है। जिन जिलों को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। उनमें से पश्चिम यूपी के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर का नाम शामिल है। वहीं, बुंदेलखंड के बांदा, चित्रकूट, महोबा, झांसी, ललितपुर और पूर्वांचल के कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर जिले का नाम शामिल है।
इन जिलों में वज्रपात की आशंका
इसके अलावा यूपी के 33 जिलों में वज्रपात की भी आशंका जताई गई है। जिसमें से अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर,बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बिजनौर जिलों का नाम शामिल है।
यह भी पढ़ें: यूपी में अगले 2 दिनों तक जारी रहेगा बारिश का सिलसिला, इन जिलों में भारी वर्षा होने की आशंका
यूपी में बीते 24 घंटों में कितनी हुई बारिश
उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों में नुमानित बारिश 7.2 की अपेक्षा 6.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। जो सामान्य से 8% कम है। वहीं पूर्वी यूपी में अनुमानित बारिश 7 मिमी के अपेक्षा 9.7 मिली मीटर दर्ज की गई। जो अनुमान से 38% अधिक है। जबकि पश्चिम यूपी में अनुमानित बारिश से 70% बारिश कम है।