लखनऊ: शहर निवासी वायु सेना में ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को अंतरिक्ष में तिरंगा फहराने की जिम्मेदारी मिली है। बहुत कम लोग होते हैं, जिन्हें यह अवसर मिलता है। लिहाजा, शुभांशु के परिवार में खुशी का माहौल है। उनकी इस उपलब्धि पर पिता शंभु दयाल शुक्ला का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है। मां आशा शुक्ला की खुशी का भी ठिकाना नहीं है। शुभांशु लखनऊ के त्रिवेणी नगर के रहने वाले हैं। वर्तमान में वह वायुसेना में ग्रुप कैप्टन के पद पर सेवाएं दे रहे हैं। उनकी तैनाती बेंगलुरु में है। यहां वह अपनी पत्नी कामना शुक्ला और 5 साल के बेटे कियाश के साथ रहते हैं।
उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी ने 27 फरवरी को केरल के तिरुवनंतपुरम में विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र से गगनयान मिशन को लेकर बड़ी घोषणा की थी। इस दौरान पीएम ने गगनयान मिशन के तहत अंतरिक्ष में जाने वाले यात्रियों के नाम की घोषणा भी की थी। जिसमें लखनऊ निवासी ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का नाम भी शामिल था। शुक्रवार को यह सूचना जब उनके माता पिता को मिली, तो सभी खुशी से झूम उठे। शुभांशु के साथ 3 और यात्री ISRO के मानवयुक्त अंतरिक्ष मिशन के तहत अंतरिक्ष में स्थित अंतरराष्ट्रीय स्पेस सेंटर में जाएंगे। जहां वह कुछ दिनों तक रहकर शोध करेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शुभांशु को प्राथमिक अंतरिक्ष यात्री के रूप में चुना गया है। जबकि ग्रुप कैप्टन बालाकृष्णन उनके सहयोगी होंगे। अनुभव की अगर बात करें तो शुभांशु शुक्ला को 17 जून 2006 को वायु सेवा में कमीशन मिला था। उनके पास 2,000 घंटे का उड़ान का अनुभव है।
यह भी पढ़ें: तीसरी बार अंतरिक्ष पहुंची सुनीता विलियम्स, स्पेस पहुंचकर खुशी से झूमी!
मां ने जताई खुशी
शुभांशु के आंतरिक यात्री के रूप में चुने जाने के बाद उनकी मां आशा शुक्ला ने मीडिया से बात करते हुए प्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शुभांशु को क्रिकेट खेलने का शौक है। एयरफोर्स में नौकरी करने के कारण वह एक से डेढ़ साल में ही घर आ पाता है। बता दें की शुभांशु के पिता शंभू दयाल शुक्ला सचिवालय में जॉइंट सेक्रेटरी पद से रिटायर हो चुके हैं।