Balrampur News- तुलसीपुर थाना क्षेत्र के मदरसे में कक्षा 2 के छात्र की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। छात्र का शव खून से लथपथ मिला है। छात्रावास में शव मिले के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार मौके पर पहुंचे। वहीं, छात्रावास का सीसीटीवी कैमरा बंद पाया गया है। फिलहाल पुलिस ने छात्र के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें- सपा के बलात्कारी नेता मोईद खान के घर पर चलेगा योगी का बुलडोजर, पीड़ित परिवार को CM ने दिया आश्वासन
खून से लतपथ मिला छात्र का शव
यूपी के बलरामपुर जिले के भगवानपुर गांव निवासी महफूज आलम का 12 वर्षीय बेटा आयान मदरसा जामिया नाईमियां में कक्षा 2 में था। आयान मदरसे के अन्य छात्रों के साथ छात्रावास में पिछले तीन महीने से रह रहा था। बताया जा रहा है, कि छात्रावास की देखभाल करने वाले मौलाना मोहम्मद अहमद रात करीब 9 बजे तक मदरसे में थे। उसके बाद वह घर चले गए। शुक्रवार सुबह मदरसे के छात्रावास में आयान का खून से लथपथ शव मिला। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- अतीक-अशरफ हत्याकांड में जांच आयोग ने दी पुलिस को क्लीन चिट, कहा- घटना को रोक पाना नहीं था मुमकिन
पुलिस कर रही हत्या के पहलुओं की जांच
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया, कि मृतक छात्र के पिता महफूज आलम की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच की जा रही है। मदरसे में लगे सीसीटीवी की जांच की गई है। सीसीटीवी कैमरा रात 2.30 बजे से बंद मिला है, जिसे आज सुबह 8 बजे फिर से शुरु किया गया। हत्या के पहलुओं पर जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।