लखनऊ: जौनपुर से सपा सांसद बाबू सिंह कुशवाहा की एक बार फिर से मुश्किलें बढ़ना प्रारंभ हो गई हैं। उनके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कार्रवाई करना प्रारंभ कर दिया है। आज शुक्रवार को ईडी की टीम ने कुशवाहा की राजधानी लखनऊ के कानपुर स्थित कीमती संपत्ति को जब्त कर लिया। वहीं, जमीन पर बने आलीशान बिल्डिंग को भी ध्वस्त कर दिया।
बता दें कि पिछले 10 सालों से कुशवाहा के खिलाफ मनी लांड्रिंग मामले में जांच चल रही है। इसके अलावा ईडी ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में भी बाबू सिंह कुशवाहा के खिलाफ मामला दर्ज किया था। जिसकी जांच चल रही है। जांच में यह पाया गया कि उन्होंने कानपुर रोड स्थित संपत्तियों को घोटालों की रकम से खरीदा है। कुशवाहा ने यह जमीन विंध्य शक्ति सीमेंट कंपनी के नाम पर खरीदी थी।
NRHM घोटाले में आरोपी
उल्लेखनीय है कि बसपा सरकार में बाबू सिंह कुशवाहा स्वास्थ्य मंत्री थे, तब उनके खिलाफ NRHM और उप्र श्रम निर्माण एवं सहकारी संघ लिमिटेड में अरबों के घोटाले के आरोप लगे थे। जिस पर जांच चल रही है। जांच एजेंसी ने यह पाया है कि कुशवाहा ने अरबों की संपत्ति घोटाले की रकम से बनाई। उन्होंने यह संपत्ति अपने परिवार व करीबियों के नाम खरीदी थी। ईडी अब तक कुशवाहा की करीब 250 करोड़ की संपत्ति सीज कर चुकी है।
यह भी पढ़ें: अतीक-अशरफ हत्याकांड में जांच आयोग ने दी पुलिस को क्लीन चिट, कहा- घटना को रोक पाना नहीं था मुमकिन
2024 में सपा के टिकट पर जीते लोकसभा चुनाव
बता दें कि बाबू सिंह कुशवाहा 2024 में सपा के टिकट पर जौनपुर से लोकसभा का चुनाव जीते हैं। जबकि भाजपा ने यहां से कृपाशंकर सिंह को मैदान में उतारा था। लेकिन पूर्व सांसद धनंजय सिंह का समर्थन प्राप्त करने के बाद भी वह यहां से चुनाव नहीं जीत सके।