लखनऊ: बीते कई दिनों से यूपी से रूठा मौसम अब फिर से मेहरबान हो गया है। बीते बुधवार को राजधानी लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में मूसलाधार बारिश हुई। जिसके चलते बाढ़ जैसी स्थिति देखने को मिली। मूसलाधार बारिश होने के चलते, आलम यह रहा कि यूपी विधानसभा में भी पानी भर गया। जिसके कारण माननीयों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अभी यूपी में दो दिनों तक माध्यम से तेज बारिश होने का सिलसिला जारी रहेगा।
कानपुर के प्रसिद्ध चंद्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएन सुनील ने बताया कि अगले 24 घंटे में यूपी के कुछ जिलों में भारी से मध्यम वर्षा हो सकती है। उन्होंने बताया कि 24 घंटे में यूपी की राजधानी लखनऊ सहित हरदोई, कन्नौज, फतेहपुर, हमीरपुर, उरई और पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में तेज बारिश हो सकती। वहीं, कानपुर के आसपास के जिलों में हल्की बारिश की संभावना है।
मौसम में जारी उतार-चढ़ाव के बारे में जानकार देते हुए डॉ एसएन सुनील ने बताया कि यह मौसमी गतिविधियां यूपी में उत्तर पश्चिमी हवाओं के चलने के कारण सक्रिय हुई हैं। क्योंकि बंगाल की खाड़ी से चल रही हवाएं अभी तक चीन की तरफ जा रही थीं, लेकिन अब अब उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने से सीधे गंगा के मैदानी इलाकों पर आ रही हैं। जिसके चलते बारिश की संभावनाएं बनी हुई हैं।
यह भी पढ़ें: गोमतीनगर बारिश मामला: युवती के साथ शर्मनाक हरकत करने वाले 4 शोहदे गिरफ्तार, कई पुलिस अधिकारी पद से हटाए गए
डॉ एसएन सुनील ने बताया कि इन्हीं मौसमी गतिविधियों को देखते हुए यूपी में अगले दो दिनों तक बारिश जारी रहने की संभावना है। साथ ही उन्होंने अनुमान जताया है कि खंडवार वर्षा होगी। जिसके चलते एक स्थान से दूसरे स्थान तक असामान्य बारिश हो सकती है। वहीं, कृषि विशेषज्ञों का मानना है कि यह बारिश धान की फसल के लिए बहुत ही लाभदायक है।