उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज कांवड़ यात्रा मार्ग का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री हिंडन एयरपोर्ट पहुंचने के बाद सुबह 11:25 बजे से 12:15 बजे तक गाजियाबाद का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। इसके बाद मेरठ और बागपत का भी हवाई सर्वेक्षण करेंगे।
इस दौरान मुख्यमंत्री मेरठ में बाबा औघड़नाथ मंदिर, बागपत में पुरा महादेव और गाजियाबाद में दूधेश्वरनाथ मंदिर का भी सर्वेक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री योगी इस हवाई सर्वेक्षण के दौरान हेलीकॉप्टर से शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा करेंगे।
ये भी पढ़ें: बाबा काशी विश्वनाथ धारण करेंगे 2,294 हीरों से बना हुआ मुकुट, सावन में अलग ही रूप में दर्शन देंगे महादेव
मुख्यमंत्री के हवाई सर्वेक्षण कार्यक्रम को लेकर गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस और जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। कई दिनों से कांवड़ियों की सेवा में लगे अधिकारी और कर्मचारी अब पूरी सतर्कता के साथ मुस्तैद हो गए हैं।
बता दें सावन मास के दौरान बड़ी संख्या में शिवभक्त शिवालयों में जलाभिषेक करने के लिए सदूर क्षेत्रों से जल लेकर पहुँच रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी इसी के मद्देनजर प्रशासन की तैयारियों और व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे।