लखनऊ: सावन के महीने में शिव भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा है। श्रद्धालु शिवालयों में दूर-दूर से कांवड़ से जल लाकर भोलेनाथ का अभिषेक कर रहे हैं। आज 2 अगस्त दिन शुक्रवार शिव भक्तों के लिए विशेष है, क्योंकि आज सावन शिवरात्रि है। यह दिन भोलेनाथ को समर्पित है। वैसे, शिवभक्त प्रत्येक मासिक शिवरात्रि को व्रत रखते हैं। लेकिन, सावन शिवरात्रि का विशेष महत्व है। सावन मास में शंकर भगवान की पूजा विशेष रूप से की जाती है। लेकिन, आज का दिन सावन शिवरात्रि के चलते अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है। मान्यता है कि इस दिन व्रत रखकर शिवलिंग की पूजा करने से मनोवांछित वर की प्राप्ति होती है।
प्रत्येक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि होती है। इस दिन शिव के उपासक व्रत रखते हैं। माना जाता है कि इस दिन शंकर भगवान को बेलपत्र, पुष्प, बेलपत्र,धूप-दीप चढ़ाने जाता है। साथ ही शिव मंत्र ॐ नमः शिवाय, ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥, ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्रः प्रचोदयात्॥ का जप किया जाता है।
माना जाता है कि ऐसा करने वाले भक्तों की आयु बढ़ती है। साथ ही दांपत्य जीवन मंगलमय होता है। मान्यता यह भी है कि ऐसे अविवाहित लोगों की विवाह में आ रही सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं।
2024 सावन शिवरात्रि का मुहूर्त
आज 2 अगस्त 2024 को सावन की शिवरात्रि है। आज दोपहर 3 बजकर 26 मिनट से चतुर्दशी तिथि आरंभ हो रही है। वहीं, 3 अगस्त को दोपहर 3 बजकर 50 मिनट पर चतुर्दशी तिथि समाप्त होगी। इसलिए आज रात्रि के प्रथम पहर में शाम 7:11 बजे से रात के 9:49 बजे तक पूजा करने का अच्छा योगी है। वहीं, रात्रि के दूसरे पहर में रात 9:49 बजे से रात के 12:27 बजे तक। पूजा का योग बन रह है।