Varanasi News – श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर 4 यानी ज्ञानवापी एंट्री प्वाइंट पर गुरुवार दोपहर बाद मस्जिद जाने वाले नमाजियों और मुस्लिम समाज के लोगों ने अपना विरोध दर्ज करवाया। बता दें, कि ज्ञानवापी सुरक्षा समिति की बैठक में मंदिर और ज्ञानवापी परिसर की सुरक्षा करने वाली पुलिस टीम की तरफ से विश्वनाथ मंदिर प्रशासन से अस्थाई गेट लगाने की मांग की गई थी।
यह भी पढ़ें- 50 रुपये किलो टमाटर बेंचेगी केंद्र सरकार, लोगों को राहत देने के लिए बड़ा निर्णय
मुस्लिम समाज के लोगों का कहना था, कि ज्ञानवापी के गेट नंबर 4 से मस्जिद जाने वाले लोग प्रवेश करते हैं और बिना रोक-टोक के हमेशा से ही प्रवेश मिलता रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से जांच पड़ताल हमेशा से होती रही है, लेकिन किसी तरह का कोई गेट या दरवाजा कभी नहीं लगा है, इसलिए यहां पर अस्थायी तौर पर किसी भी तरह का नया एंट्री गेट नहीं लगना चाहिए।
इसी बात को लेकर मुफ्ती ए बनारस मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी और मस्जिद की देखरेख करने वाली अंजुमन इंतजार में मस्जिद कमेटी के लोगों ने गेट पर पहुंचकर इसका विरोध किया। जिसके बाद मंदिर प्रशासन की तरफ से एसडीएम शंभू शरण और डीसीपी सुरक्षा ने बातचीत करके लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन मामला आगे नहीं बढ़ सका।
यह भी पढ़ें- UP assembly monsoon session – नेता प्रतिपक्ष के सवालों का सीएम योगी ने हंसकर दिया जवाब, सदन में खूब लगे ठहाके
एसडीएम शंभू शरण का कहना है, कि ज्ञानवापी सुरक्षा समिति की बैठक में पुलिस प्रशासन की तरफ से यह प्रस्ताव रखा गया था, कि गर्मी व बारिश की वजह से सभी एंट्री प्वाइंट्स पर तैनात पुलिस कर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए एक टीन शेड और गेट यदि लग जाएगा, तो सुरक्षा भी अच्छी होगी और पुलिस वाले वहां बैठकर आसानी से चीजों को मैनेज कर पाएंगे।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रशासन सिर्फ यहां काम करवा रहा था। प्लान पुलिस की तरफ से दिया गया था, लेकिन अगर इसका विरोध हुआ है, तो हमने पुलिस टीम से कह दिया है, कि वह अपने स्तर पर मस्जिद कमेटी के लोगों से बातचीत कर लें, अगर वह लोग राजी होते हैं, तो हम काम करवाएंगे नहीं तो चर्चा करके इसे होल्ड करेंगे। फिलहाल अभी इस पर सहमति नहीं बनी है और काम रुका हुआ है।