सोनौली बॉर्डर पर सुरक्षा एजेंसियों ने 3 संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला है, कि दोनों चीनी नागरिक हैं और एक तिब्बती शरणार्थी है। आईबी सहित अन्य खुफिया एवं सुरक्षा एजेंसियां इनसे पूछताछ कर रही हैं।
यह भी पढ़ें- कृष्ण जन्मभूमि विवाद- मुस्लिम पक्ष को इलाहाबाद हाईकोर्ट से झटका, जानिए किन याचिकाओं पर आया फैसला
Maharajganj News- भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा के सोनौली बॉर्डर पर जांच के दौरान दो चीनी नागरिक सहित तीन लोगों को एसएसबी जवानों ने हिरासत में लिया है। ये तीनों अवैध रूप से भारत में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे। भारत में घुसपैठ करने के दौरान इन सभी युवक को जवानों ने गिरफ्तार किया है। आईबी सहित अन्य खुफिया एवं सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं।
चेकिंग के दौरान दोनों संदिग्धों को किया गया गिरफ्तार
बता दें, कि सोनौली बॉर्डर पर सुरक्षा एजेंसियां नेपाल से भारत आने-जाने वाले यात्रियों की जांच कर रही थी। इसी दौरान दो संदिग्ध युवक भारत में प्रवेश करने के लिए सोनौली सीमा पर पहुंचे थे। सीमा पर जवानों द्वारा चेकिंग के दौरान दोनों संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु की गई। पूछताछ में पता चला कि दोनों हिंदी और अंग्रेजी भाषा का ज्ञान नहीं है। सन्देह होने पर दोनों नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया गया।
यह भी पढ़ें- बांदा- पत्नी के साथ हैवानियत करने वाले पति को मिली फांसी की सजा, कटा सिर लेकर पैदल पहुंचा था पुलिस थाने
दोनों को ढूढ़ने पहुंचा तिब्बती शरणार्थी
इस दौरान दोनों नागरिकों के सम्बंध में जानकारी लेने पहुंचे एक अन्य युवक को भी एसएसबी के जवानों ने पकड़ लिया। उससे पूछताछ में पता चला कि पहले से पकड़े गए दोनों नागरिक चीनी हैं। जबकि, तीसरा युवक तिब्बती शरणार्थी है। एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने तीनों को गिरफ्तार लिया है। तीनों के पास कोई वैध कागजात न होने के कारण पुलिस ने दोनों चीनी नागरिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। तीसरे व्यक्ति के खिलाफ भी मुकदमा किया गया है।