Banda Crime News- उत्तर प्रदेश के बांदा जिला न्यायालय में आरोपी पति को दोषी करार देते हुए उसे फांसी की सजा सुनाई गई है। बता दें, कि 9 अक्टूबर 2020 में कथित तौर पर पत्नी की फरसे से गला काटकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद हैवानियत दिखाते हुए उसके कटे सिर को बाल से पकड़ कर चौराहों से पैदल ले जाकर पुलिस थाना पहुंचा था।
यह भी पढ़ें- गोमतीनगर बारिश मामला: युवती के साथ शर्मनाक हरकत करने वाले 4 शोहदे गिरफ्तार, कई पुलिस अधिकारी पद से हटाए गए
दोषी को मिली फांसी की सजा
यूपी के बांदा जिले में दिल दहला देने वाली वारदात के आरोपी पति को कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है। सुनवाई के दौरान 11 गवाह पेश हुए। 5 जज बदले। 60 से ज्यादा तारीखें पड़ीं। मामला अपनी पत्नी की हत्या से जुड़ा हुआ है। पति किन्नर यादव को अपनी पत्नी विमला देवी पर शक था कि इसका किसी से नाजायज संबंध हैं। कोर्ट के सरकारी अधिवक्ता विजय बहादुर सिंह परिहार का कहना है, कि बबेरू कोतवाली क्षेत्र में 9 अक्टूबर 2020 की घटना है। किन्नर यादव ने अपनी पत्नी विमला की नृशंस हत्या कर दी थी। इस मामले में कोर्ट ने आरोपी पति को दोषी करार देते हुए उसे फांसी की सजा सुनाई है। इसके अलावा 10 हजार का जुर्माना भी लगाया है।
यह भी पढ़ें- अयोध्या- सपा नेता ने नाबालिग से किया दुष्कर्म बनाया गंदा वीडियो, हिन्दू संगठनों के विरोध के बाद हुई गिरफ्तारी
302 सहित अन्य धाराओं में हुआ था केस दर्ज
एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया, कि हत्या के बाद आरोपी पुलिस थाने पहुंचा था और पुलिस अधिकारियों से बोला कि साहब, मैंने इसको मार डाला। सिर कटा देख राहगीर समेत पुलिस वाले दंग रह गए, पुलिस ने महिला के क्षत विक्षत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसके बाद 302 सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी पति को जेल भेजने के बाद विवेचना शुरु की गई। पौने चार साल में फैसला आया है। एसपी ने बताया, कि हम कोर्ट के प्रत्येक मामलों में जल्द से जल्द प्रक्रिया पूरी कर सजा दिलवाने के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया, कि ऐसे मामलों में मैं खुद मॉनिटरिंग करता हूं। आज एक हत्या के मामले में निष्पक्ष विवेचना के तहत फांसी की सजा हुई है।