Varanasi News- 15 करोड़ रुपए की लागत से बुद्ध की तपोस्थली और बाबतपुर एयरपोर्ट के समीप दो टेंट सिटी बनाई जा रही है। यहां पर पर्यटकों के रुकने की व्यवस्था, उनके खाने-पीने की व्यवस्था व विभिन्न तरह की सुविधाएं मिलेंगी। बता दें, कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का निर्माण होने व काशी के मंदिरों और गंगा नदी के किनारे समस्त घाटों का जीर्णोंद्वार होने के बाद से वहां पर पर्यटकों की संख्या पहले से कहीं ज्यादा आ रही है। ऐसे में उनकी सुविधाओं को ध्यान रखते हुए टेंट सिटी बनाई जा रही है।
यह भी पढ़ें- बाबा काशी विश्वनाथ धारण करेंगे 2,294 हीरों से बना हुआ मुकुट, सावन में अलग ही रूप में दर्शन देंगे महादेव
देश-विदेश के सैलानी पहुंच रहे काशी
विश्वनाथ कॉरिडोर बनने के बाद से देश-विदेश के सैलानी काशी पहुंच रहे हैं और यहां के विरासत व इतिहास को जान रहे हैं। वहां आने वाले पर्यटकों को नए-नए एडवेंचर्स देखने को मिल रहे हैं। इनकी संख्या को देखते हुए टेंट सिटी का निर्माण किया जा रहा है। बता दें, कि बीते साल वाराणसी के गंगा घाट पर टेंट सिटी बनाई गई थी। इसी को देखते हुए भगवान बुद्ध की तपोस्थली सारनाथ और बाबतपुर पर दो नई टेंट सिटी का निर्माण किया जाएगा।
महाराष्ट्र और गुजरात की कंपनियां करेंगी निर्माण
पर्यटन उपनिदेशक आर के रावत ने बताया, कि काशी आने वाले पर्यटकों के लिए अलग-अलग आयोजन किए जाते हैं। बोट फेस्टिवल, बैलून फेस्टिवल, साउंड एंड लाइट शो, टेंट सिटी इसके उदाहरण है। इसे पर्यटक खूब पसन्द करते हैं। इसी को देखते हुए 15 करोड़ की लागत से दो टेंट सिटी बनाए जाने हैं। इसे महाराष्ट्र और गुजरात के कारीगर व कंपनियों के जरिए तैयार किया जाएगा। इसके लिए जगह देखने के साथ बनाने की तैयारियां शुरु हो गईं हैं।
यह भी पढ़ें- ज्ञानवापी मामले में अखिलेश-ओवैसी वाद में आज होगी सुनवाई, कथित शिवलिंग को बताया था फव्वारा
जल्द होगा पूरा निर्माण
बता दें, कि साल 2022 में गंगा पार रेती पर टेंट सिटी का निर्माण हुआ था। यहां पर पर्यटकों को 5 सितारा होटल जैसी सुविधा दी गई थी। कमरों की बुकिंग के लिए ऑनलाइन व्यवस्था थी। यहां पर डीलक्स, सुपर डीलक्स, प्रीमियम, गंगा दर्शन जैसे पैकेज मौजूद थे। काशी आने वाले पर्यटक यहां रुक रहे थे। इसी को देखते हुए फिर से टेंट सिटी को तैयार करने की योजना है।