वाराणसी: सावन के महीने में भोलेनाथ के भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा है। लोग हजारों किलोमीटर दूर से कांवड़ लाकर महादेव का जलाभिषेक कर रहे है। इस कड़ी में भोलेनाथ की नगर काशी में भक्तों का तांता लगा हुआ है। दुनिया भर के शिव भक्त काशी पहुंच रहे हैं। साथ ही अपनी श्रद्धा के अनुसार बाबा विश्वनाथ के दरबार चढ़ावा भी चढ़ा रहे हैं। इसी क्रम दक्षिण भारत की एक संस्था ने बाबा को हीरा और सोने से जड़ा हुआ एक मुकुट भेंट किया है, जिसकी कीमत करीब 47 लाख रुपये बताई जा रही है।
बाबा काशी मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु निवासी अनिता नाम की महिला शिवभक्त ने बाबा के धाम में पूजा-अर्चना करने के बाद उन्हें यह कीमती मुकुट अर्पित किया है। उन्होंने बताया कि मुकुट अर्पित करने से पूर्व बाबा के गर्भ गृह में विधिवत पूजा अर्चना की गई।
मुकुट में जड़े हैं 2294 हीरे
मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि बाबा को अर्पित किए गए मुकुट में 2294 हीरे जड़े हैं। इसके अलावा करीब 300 ग्राम से अधिक सोना लगा है। जो मुकुट की खूबसूरती में 4 चांद लगाता है। साथ ही मुकुट पर भोलेनाथ की सुंदर आकृति बनी है। जो सुदरता को और अधिक बढ़ा रही है।
यह भी पढ़ें: हाथरस हादसे से सबक: आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बोले- ‘धार्मिक आयोजनों से पूर्व आयोजक प्रशासन की लें अनुमति’
पूर्व में भी एक भक्त ने दान किया था मुकुट
उल्लेखनीय है कि इसके पहले भी 23 नवंबर 2023 को एक बाबा के एक भक्त ने एक सुंदर मुकुट भेंट किया था। जिसमें 400 ग्राम सोना और कीमती रत्न जड़े हुए हैं। यह मुकुट तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद निवासी सामवेद सनमुख शर्मा महाराज ने बाबा के चरणों में भेंट किया है।