नई दिल्ली: लोकसभा (Loksabha) में भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की तकरार के बाद, जाति विवाद गहराता जा रहा है। इसको लेकर भाजपा कांग्रेस पर हमलावर है। आज पत्रकारों को संबोधित करते हुए BJP सांसद व प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने राहुल गांधी को कई मुद्दों पर घेरा। उन्होंने कहा कल जब हंगामा बरपा को मैं भी लोकसभा में था। मैं प्रथम बार का सांसद हूं, इसलिए सब कुछ बहुत गौर से देख रहा था। उन्होंने कहा कि जब से 18वीं लोकसभा आरंभ हुई है, तब से मैं देख रहा हूं… ’99 की संख्या और अहंकार का खेल।’
#WATCH भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा कल लोकसभा में दिए गए बयान पर भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा, “99 की संख्या और अहंकार का खेल…जब अनुराग ठाकुर ने कल बिना किसी का नाम लिए बोला तो केवल एक व्यक्ति को बुरा क्यों लगा और उनके इशारे पर कांग्रेस के सभी सदस्य खड़े हो गए? जाति पूछने… pic.twitter.com/rzYHebM6a9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 31, 2024
संबित पात्रा ने आगे कहा कि राहुल गांधी का व्यवहार और उनके कारण कांग्रेस के सांसदों का व्यवहार अक्षम्य है। लोकतंत्र के मंदिर में इस प्रकार का अहंकार ठीक नहीं। पात्रा ने कहा कि कल जाति पूछ लिया गया तो इंसल्ट हो गया। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि पहली बात मैं स्पष्ट कर दूं, अनुराग ठाकुर जी ने जब लोकसभा में अपने विषय को रखा तो किसी का नाम नहीं लिया। उन्होंने कहा कि यह मैं भी देख रहा था और आप सब लोग भी टीवी पर देख रहे होंगे। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए हुए कहा कि जिसकी जाति का नहीं पता है वह जाति पूछ रहे हैं। लोकसभा में 543 सांसद हैं, लेकिन यह बात सिर्फ एक ही व्यक्ति को बुरा लगी। उसी के इशारे पर कांग्रेस के सभी सांसद खड़े हो गए। ऐसे क्यों हुआ? जाति क्या पूछ लिया, हंगामा क्यों बरप गया। सवाल उठाते हुए पात्रा ने कहा कि जाति पूछ लेने पर इस प्रकार का व्यवहार होगा।
यह भी पढ़ें: ‘केरल में भूस्खलन को लेकर केंद्र ने पहले ही चेताया था’, राज्यसभा में बोले गृह मंत्री अमित शाह
कांग्रेस सांसदों पर हमला बोलते हुए संबित पात्रा ने कहा कि आज लोकसभा में कांग्रेस के सांसद कागज फाड़-फाड़के स्पीकर के चेयर पर फेंक रहे थे। यह सब इसलिए हो रहा था, क्योंकि राहुल गांधी से जाति पूछ ली गई। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति हर किसी से (पत्रकार, जज, सैनिक, प्रशासनिक अधिकारियों) की जाति पूछता है, मगर आप से जब कोई जाति पूछ ले तो करते हैं ‘मम्मी…मम्मी मेरी जाति पूछ ली गई, मेरा इंसल्ट हो गया।’