Lucknow News- यूपी विजिलेंस ने बुधवार को लखनऊ में बड़ी कार्रवाई करते हुए शुगर मिल के पूर्व महाप्रबंधक डीसी गुप्ता के ठिकानों पर छापेमारी की। छापेमारी की कार्रवाई एडिशनल एसपी बबीता सिंह की टीम द्वारा की जा रही है। बता दें, कि शुगर मिल के पूर्व महाप्रबंधक डीसी गुप्ता के खिलाफ विजिलेंस विभाग ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में मुकदमा दर्ज किया था। माना जा रहा है, कि इसी जांच-पड़ताल के तहत कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान कई दस्तावेज बरामद हुए हैं।
यह भी पढ़ें- भदोही- पुलिस हेड कॉन्स्टेबल ने कारोबारी से वसूले 2.30 लाख रुपए, मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत के बाद हुई कार्रवाई
शासन के आदेश पर डीसी गुप्ता के खिलाफ हुआ मुकदमा
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लखनऊ के गोमती नगर के विजयंत खण्ड स्थित आवास के साथ उनके निजी होटल में छापा मारा गया था। छापा मारने पहुंची टीम ने डीसी गुप्ता और उनके परिवार से जुड़ी संपत्तियों का ब्योरा खंगाल। इसके अलावा उनके बैंक खातों से संबंधित जानकारी ली है। कई दस्तावेजों को कब्जे में लिया गया है। दरअसल, शासन के आदेश पर डीसी गुप्ता के खिलाफ 25 जुलाई को विजिलेंस ने मुकदमा दर्ज किया था।
यह भी पढ़ें- बारिश ने खोली लखनऊ नगर निगम की पोल, विधानसभा, नगर निगम मुख्यालय सहित तमाम इलाकों में भरा पानी, विपक्ष ने कसा तंज
ठिकानों पर छापेमारी
आय से अधिक संपत्ति का मुकदमा दर्ज होने के बाद विजिलेंस की टीम शुगर मिल के पूर्व महाप्रबंधक के खिलाफ जांच की जा रही थी। इसी सिलसिले में जांच-पड़ताल के दौरान बुधवार को एएसपी बबीता सिंह की टीम ने उनके ठिकानों पर छापेमारी की है। बता दें, कि शुगर मिल के पूर्व महाप्रबंधक के ठिकानों पर क्या-क्या मिला है, अभी इसकी जानकारी विजिलेंस की ओर से नहीं दी गई है। विजिलेंस की टीम द्वारा शुगर मिल के पूर्व महाप्रबंधक के ठिकानों कार्रवाई लगातार की जा रही है।