नई दिल्ली: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के भाषण पर भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने निशाना साधा था। उन्होंने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि जिनकी खुद की जाति का नहीं पता, वह जाति जनगणना की बात कर रहे हैं। जिसके बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लोकसभा में विरोध दर्ज कराते हुए कहा था कि जाति के बारे में कैसै पूछा। अब यह मुद्दा तूल पकड़ते दिख रहा है।
संसद परिसर में पत्रकारों द्वारा किए गए सवाल पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर ने पूछ के क्या गुनाह कर दिया? सही तो पूछा। अगर कोई मुझसे जाति पूछे, धर्म पूछे तो क्या दिक्कत है। मैं भी पूछता हूं कि राहुल गांधी, आपकी जाति क्या है, आप का धर्म क्या है। लेकिन वह नहीं बताएंगे। गिरिराज सिंह ने कहा कि इनका ( राहुल गांधी) उद्देश्य है सनातन को तोड़ना। मां और बेटे(सोनिया गांधी और राहुल गांधी) मिलकर भारत के सनातन को खंडित करना चाहते हैं। बरबाद करना चाहते हैं।
#WATCH दिल्ली: बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर के बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “अनुराग ठाकुर ने पूछ के क्या गुनाह कर दिया? सही तो पूछा। अगर कोई मुझसे जाति पूछे तो मुझे कोई दिक्कत नहीं। मैं पूछता हूं कि राहुल गांधी, आपकी जाति क्या है लेकिन वह अपनी जाति नहीं बताएंगे।..इनका… pic.twitter.com/0hJPVgzBf2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 31, 2024
यह भी पढ़ें: जातीय जनगणना को लेकर बसपा प्रमुख मायावती ने किया पोस्ट, बोलीं कांग्रेस और बीजेपी की नाटकबाजी
उल्लेखनीय है कि सोमवार को लोकसभा में बोलते हुए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा था देश का हलवा सिर्फ कुछ ही लोगों को मिल रहा है। इसलिए जातीय जनगणना कराई जानी चाहिए ताकी दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों और गरीब सवर्णों को उनका हक मिल सके। राहुल गांधी के इसी बयान पर पलटवार करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा था कि जिनकी खुद की जाति का नहीं पता वह जाति जनगणना की मांग कर रहे हैं। ठाकुर के इसी बयान पर अब विपक्ष हमलावर है। जिस पर गिरिराज सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।