मंगलवार सुबह केरल के वायनाड जिले में आई भयंकर जल आपदा (Wayanad Massive landslides) ने सम्पूर्ण देश को व्यथित कर दिया है। केरल में इस आपदा के बाद दो दिन के शोक की घोषणा की गई है। राहत बचाव कार्य में लगी टीमें जल सैलाब की चपेट में आए तीन गांवों के लोगों की खोजबीन कर रही हैं। भूस्खलन और जल आपदा से प्रभावित हुए लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। केरल स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक 143 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं।
वायनाड, केरल राज्य का पहाड़ी जिला है। जिले के विथिरी तालुका में मूसलाधार बारिश के बीच कुछ घंटे के अंतराल में दो बार भूस्खलन हुआ, जिसने तीन गांवों को जमींदोज कर दिया। पानी का सैलाब लोगों को बहा ले गया है। सीमावर्ती मलप्पुरम जिले के पोथुकल्लू इलाके के पास चलियार नदी से 25 क्षत-विक्षत अंग और वायनाड के चूरलमाला से चार क्षत-विक्षत अंग बरामद हुए हैं।
ये भी पढ़ें : लखनऊ में RSS की शाखा पर कट्टरपंथियों ने किया पथराव, कार्यकर्ताओं को दी धमकी
मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन का कहना है कि मुंडक्कई, चूरलमाला और अट्टामाला में राज्य और केंद्रीय बलों का गहन बचाव अभियान चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मृतकों के परिजनों के लिए दो लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000 रुपये मुआवजे की घोषणा की है। केरल सरकार ने बताया कि इरुवानीपुझा नदी की पहाड़ी से आए जल सैलाब ने छह किलोमीटर दूर स्थित इन तीन गांवों को निगल लिया। पहली बार रात दो बजे पहाड़ से टूटकर आई चट्टानों के ढेर ने घरों में सो रहे लोगों को भागने का मौका तक नहीं दिया। कुछ ही देर में तबाही का दूसरा कहर सुबह 4:10 बजे बरपा, जिससे नदी की धारा बदल गई।
मुख्यमंत्री विजयन ने बताया कि भूस्खलन के दौरान इरुवानीपुझा तक फैला चूरामला पुल नष्ट हो गया है। भूस्खलन से बचे सैकड़ों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस इलाके में पिछले 48 घंटों में 578 मिलीमीटर बारिश हुई है।
केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज कार हादसे में घायल
वहीं, बुधवार सुबह वायनाड जा रही राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज की गाड़ी भी दुर्घटनाग्रस्त हुई है। ये हादसा मलप्पुरम जिले के मंजेरी के पास हुआ। इस हादसे में उन्हें कुछ चोटें आई हैं जिसके बाद तुरंत मंजेरी मेडिकल कॉलेज में उन्हें भर्ती कराया गया। केरल के स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय पुलिस के अनुसार, वीना जॉर्ज राहत और बचाव कार्य का जायजा लेने के लिए वायनाड जा रही थीं। तिरुवनंतपुरम से मलप्पुरम जिले की दूरी करीब 368 किलोमीटर है।