लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की शाखा पर पथराव करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि बीती 27 जुलाई को शाम 6:00 बजे मुस्लिम समाज के 8 से 10 युवकों ने संघ की शाखा पर पथराव कर दिया। यह घटना लखनऊ के चिनहट इलाके की है। पुलिस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुटी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, युवराज प्रजापति चिनहट के छोहरिया माता मंदिर परिसर में लगने वाली संघ की शाखा के मुख्य शिक्षक हैं। वह 27 जुलाई की शाम अपने साथियों को साथ छोहरिया माता मंदिर परिसर में शाखा लगाने गए थे। इस दौरान साकिब और उसके 8 से 10 अज्ञात साथियों ने शाखा पर पथराव कर दिया। इसके बाद इस मामले की एफआईआर दर्ज की गई है। पीड़ित ने बताया है कि कट्टरपंथियों ने इलाके में शाखा न चलाने की धमकी भी दी है। फिलहाल, चिनहट थाना पुलिस ने मामला दर्जकर जांच प्रारंभ कर दी है।
यह भी पढ़ें: बदायूं- 12 वर्षीय नाबालिग के साथ युवक ने किया दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुटी पुलिस
वहीं, इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि शाखा पर पथराव करने वाले मामले की जांच कराई जाएगी। इस मामले में जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। लव जिहाद और पेपर लीक कानून को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि इन कानूनों को सख्त बनाने के निर्णय का स्वागत किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कानून बन जाने के बाद पेपर लीक और लव जिहाद जैसी घटनाओं पर लगाम लगेगा।