नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में हुए कोचिंग हादसे के बाद देशभर में राजनीति गर्म है। इसी विषय को लेकर आज लोकसभा में भी गहमागहमी देखने को मिली। सपा सांसद अखिलेश यादव ने इस मुद्दे को लोकसभा में रखा। इस मुद्दे पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार को घटना के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। साथ ही मृतक छात्रों के परिजनों को मुआवजा भी देना चाहिए।
अखिलेश यादव ने लोकसभा में कहा कि क्या सरकार नियमों का उल्लंघन करने वाले कोचिंग संस्थानों पर बुलडोजर चलाएगी? उन्होंने कहा कि यह समस्या बहुत गंभीर है। अधिकारियों की कार्यशैली पर निशान उठाते हुए अखिलेश ने कहा कि एनओसी देने की जिम्मेदारी तो उन्हीं की होती है। जब यूपी में अवैध बिल्डिंगों पर बुलडोजर चल सकता है तो दिल्ली में क्यों नहीं।
साथ ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर मांग की है कि दिल्ली के राजेंद्र नगर स्थित एक निजी कोचिंग सेंटर में हुई 3 छात्रों के मौत बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। पत्र में उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष से मांग की है कि इस घटना के जो भी जिम्मेदार हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। वहीं, सरकार मृतक छात्रों के परिजनों को एक-एक करोड रुपए मुआवजा के तौर पर दे। अखिलेश यादव ने अपने पत्र में इस बात का भी जिक्र किया है कि छात्रों के मन में खौफ का माहौल है। साथ ही उनके भविष्य पर प्रश्न चिह्न भी लग गया है।
यह भी पढ़ें: कट्टरपंथियों की भीड़ ने तेजराम को मार डाला, बरेली कांड में पुलिस ने बढ़ाई मॉब लिंचिंग की धारा
बता दें कि दिल्ली के राजेंद्र नगर स्थित राव कोचिंग सेंटर में बेसमेंट में जलभराव के चलते यूपीएसी की तैयारी कर रहे 3 छात्रों की मौत हो गई थी। मृतक छात्रों में यूपी के अंबेडकरनगर जिला निवासी श्रेया यादव, केरल के जेएनयू पीएचडी स्टूडेंट नेविल डेल्विन और बिहार की छात्रा तान्या का नाम शामिल है।