Lucknow News- यूपी विधानसभा का मानसून सत्र प्रारंभ होने के साथ ही सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। बता दें, कि डिप्टी सीएम मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला है। माता प्रसाद पांडेय को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने को लेकर उन्होंने कहा, कि समाजवादी पार्टी ने पीडीए को धोखा दिया है।
बता दें, कि समाजवादी पार्टी ने माता प्रसाद पांडेय को यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाया है। जिसको लेकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा के विधानसभा के पदाधिकारियों को लेकर सवाल खड़ा किया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आड़े हाथ लेते हुए कहा, कि नए पदाधिकारियों में पिछड़ों और दलितों को शामिल नही किया गया है, अखिलेश द्वारा ऐसा करना पीडीए दावों को धोखा देना है। उन्होंने यह भी कहा कि सपा अध्यक्ष ने पिछड़ों—दलितों को धोखा दिया है। सपा का पीडीए का मतलब धोखा है।
यह भी पढ़ें- गाजीपुर – अफजाल अंसारी की सांसदी पर आज आएगा फैसला, गैंगस्टर एक्ट में मिली थी सजा
उपमुख्यमंत्री के सोशल मीडिया एक्स पर इस पोस्ट के बाद विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाए गए माता प्रसाद पांडेय ने पलटवार करते हुए कहा, कि केशव प्रसाद मौर्य घबराइए नहीं, हम पीडीए की लड़ाई लड़ते रहेंगे। सदन में माता प्रसाद पांडेय ने समस्याओं पर भी चर्चा की बात कही। बता दें, कि आज से विधानसभा मानसून सत्र शुरु हो रहा है। जिसको लेकर नेता प्रतिपक्ष ने कहा, कि मैं विधानसभा में इस सरकार द्वारा उपेक्षित, वंचित लोगों के मुद्दों को उठाने की पूरी कोशिश करुंगा। हम सभी मुद्दों को उठाएंगे चाहे वह बिजली का मामला हो, कानून व्यवस्था का मामला हो या फिर शासन से जुड़ा हुआ किसी भी प्रकार का मामला हो। उन्होंने कहा, कि हमने अनुरोध किया था कि सत्र को पांच दिन और बढ़ाया जाए।