सुल्तानपुर: गृह मंत्री अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज सुल्तानपुर की एमपी/एमएलए कोर्ट में पेश हुए। राहुल गांधी ने कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान अमित शाह पर विवादित टिप्पणी की थी। राहुल आज सुबह लखनऊ के चौधरी तरण सिंह एयरपोर्ट पर पहुंचे। यहां से वह सड़क मार्ग पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के रास्ते सुल्तानपुर पहुंचे और कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट में पेश हुए राहुल गांधी ने खुद को निर्दोष बताया। साथ ही उन्होंने ने करीब 14 मिनट तक अपने बयान दर्ज कराए। जिसके बाद अदालत ने अगली सुनवाई 12 अगस्त तय की है।
बता दें कि इसी मामले पर बीती 2 जुलाई को अदालत में सुनवाई हुई थी। सुनवाई के दौरान राहुल गांधी के वकील काशी प्रसाद शुक्ला ने कहा था कि चूंकि संसद का सत्र चल रहा है, इसलिए राहुल गांधी अदालत के समक्ष पेश नहीं हो सके। उन्हें मौका दिया जाए। राहुल गांधी के वकील ने लोकसभा के बजट सत्र का हवाला देते हुए 26 जुलाई को मामले की सुनवाई की मांग की थी। वहीं, शिकायतकर्ता भाजपा नेता विजय मिश्रा के वकील संतोष पांडेय ने अदालत में कहा था कि राहुल गांधी अब तक हुई कई सुनवाई में नहीं आए हैं, इसलिए उनके खिलाफ वारंट जारी किया जाए।
राहुल गांधी आखिरी बार 20 फरवरी 2024 को अपनी न्याय यात्रा के दौरान कोर्ट में हाजिर हुए थे। तब उन्हें कोर्ट ने 25-25 हजार के दो बॉन्ड पर जमानत दी थी। जिसके बाद मामले की सुनवाई करने के लिए पहली तारीख 2 मार्च लगी थी। फिर 13 मार्च, 22 मार्च, 2 अप्रैल, 12 अप्रैल, 22 अप्रैल, 2 मई, 14 मई, 27 मई, 7 जून, 18 जून और 26 जून और 2 जुलाई को अदालत में तारीख लगी। लेकिन राहुल गांधी कोर्ट में नहीं पेश हुए थे। जिसके बाद उनके वकील काशी शुक्ला हाजिरी माफी की अर्जी दी।
किस मामले में चल रही सुनवाई
8 मई को राहुल गांधी ने चुनाव प्रचार के दौरान बेंगलुरु में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह पर विवादित टिप्पणी की थी। जिसके बाद राहुल गांधी के टिप्पणी को आधार बना कर सुल्तानपुर जिले के थाना हनुमानगंज निवासी भाजपा नेता विजय मिश्रा ने अगस्त 2018 में राहुल गांधी के विरुद्ध MP/MLA कोर्ट में परिवाद दायर किया था। जिसके बाद दिसंबर 2023 में राहुल गांधी के खिलाफ वारंट जारी हुआ था। फिर 20 फरवरी को 2024 को राहुल गांधी कोर्ट में पेश हुए थे। उस समय के जज योगेश यादव ने उन्हें 25-25 हजार के दो मुचलकों पर जमानत दी थी। साथ ही उन्हें 2 मार्च को मुल्ज़िम बयान दर्ज कराने के आदेश दिए थे, लेकिन उसके बाद इस मामले में लगी कई सुनवाई में राहुल गांधी नहीं पहुंचे थे। जिसके बाद कोर्ट ने 26 जून को राहुल गांधी को तलब किया था। कोर्ट के आदेश के एक महीने बाद राहुल गांधी 26 जुलाई को अदालत के समक्ष पेश हुए।
यह भी पढ़ें: लखनऊ के पूर्व सपा विधायक इंदल रावत गिरफ्तार, करोड़ों की ठगी के मामले में पुलिस ने कसा शिकंजा