कानपुर: मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही योगी आदित्यनाथ लगातार यूपी में निवेश को बढ़ाने के लिए प्रयासरत हैं। इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। फिर चाहें प्रदेश की कानून व्यवस्था को बेहतर कर निवेश का माहौल बनाना हो या फिर निवेशकों को भूमि व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराना हो। इसी का परिणाम है कि राज्य में निवेश करने के लिए उद्योगपति लगातार आ रहे हैं। अब प्रदेश के बड़े शहरों में शुमार कानपुर में HL एग्रो प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने 499.99 करोड़ का निवेश करने की योजना बनाई है।
कृषि के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी एचएल एग्रो प्रोडक्ट्स लिमिटेड 499.99 करोड़ के निवेश के माध्यम से कानपुर देहात में अपनी मक्का स्टार्च व तरल ग्लूकोज इकाई को विस्तार देगी। इस कंपनी का मुख्यालय कानपुर में है। एचएल एग्रो कंपनी के पास रनिया (कानपुर देहात) में मक्का पीसने की एक इकाई है। जिसकी क्षमता 300 टन मक्का प्रतिदिन पीसने की है। अब कंपनी 1200 टन प्रतिदिन तक ले जाने की योजना बना रही है।
यह भी पढ़ें: यूपी में बौद्ध तीर्थ स्थलों का होगा विकास, योगी सरकार ने जारी किए ₹168 करोड़, इन 6 स्थानों पर जोर!
एचएल एग्रो के मुख्य वित्तीय अधिकारी अतुल रस्तोगी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा व्यापार और उद्योग को बढ़ावा देने के लिए मिलने वाली सब्सिडी और अन्य प्रोत्साहन से प्रदेश में व्यापार का अच्छा माहौल बन रहा है। जिसके चलते कंपनी ने यह बड़ा निर्णय लिया है। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश सरकार ने इस प्रोजेक्ट में बहुत सहयोग किया है। जिसके तहत पूरी प्रक्रिया बहुत ही सरल रही है। प्रशासन स्तर से कोई भी बाधा या अनावश्यक कागजी कार्रवाई में समय नष्ट नहीं हुआ।