कांवड़ यात्रा के दौरान शिव भक्तों में आस्था के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। कोई अपने माता-पिता को कंधे पर बैठाकर कांवड़ यात्रा लेकर जा रहा है, तो कोई अपनी बेटी को कांवड़ में बैठा कर यात्रा पर निकला हुआ है। इस बीच ऐसे भी शिव भक्त देखने को मिल रहे हैं, जो भगवान शिव की विशालकाय मूर्ति लेकर कांवड़ यात्रा पर निकले हुए हैं।
यह भी पढ़ें- शिवभक्तों की आस्था का हो सम्मान, नेमप्लेट के समर्थन में सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला, जानिए किसने डाली याचिका
मेरठ का बिट्टू बना कलयुग का श्रवण कुमार
22 जुलाई से सवान महीने की शुरुआत के बाद से शिव भक्त कांवड यात्रा लेकर निकले हुए हैं। कांवड़ यात्रा के बीच मुजफ्फरनगर पहुंचे एक युवक का वीडियो काफी चर्चा में है, वो अपने बूढ़े माता-पिता को कंधे पर बैठाकर यात्रा पर निकला है। लोग उसे कलयुग का श्रवण कुमार कह रहे हैं। बता दें, कि युवक का नाम बिट्टू है। वह हर की पौड़ी से गंगाजल लेकर और अपने माता-पिता को कंधे पर बैठाकर चल रहा है।
शिव मूर्ति लेकर निकला शिवभक्त
कांवड़ यात्रा के दौरान सहारनपुर में भी अनोखा दृश्य देखने को मिला। अपने कंधे पर भगवान शिव की 2 से लेकर 6 फीट तक की मूर्ति लेकर शिवभक्त यात्रा पर निकले हुए हैं। कांवडियों में गजब का उत्साह और उमंग देखने को मिल रहा है। इनका कहना है, कि रास्ते में सुरक्षा-व्यवस्था और साफ-सफाई काफी अच्छी है। सरकार द्वारा किए गए इन प्रबंधों से यात्रा और भी अच्छी हो गई है।
यह भी पढ़ें- कांवड़ यात्रियों की सुविधाओं के लिए लॉन्च किया गया पोर्टल, एक क्लिक पर मिलेगी सभी सुविधाओं की जानकारी
छोटी-छोटी बच्चियों संग यात्रा पर निकले भक्त
बता दें, कि कांवड यात्रा में शिव भक्त झूमते-नाचते-गाते यात्रा कर रहे हैं। विभिन्न जगहों पर स्थानीय लोगों का भी बहुत सहयोग मिल रहा है। वहीं, मुजफ्फरनगर में ऐसा यात्री भी देखने को मिला जो अपनी छोटी-छोटी बच्चियों को कंधे पर बैठाकर कांवड़ यात्रा करा रहा है। वह हरिद्वार से पैदल ही यात्रा पर निकला हुआ है। उसके साथ उसकी पत्नी और कुल पांच बच्चे हैं।