वाराणसी में पुलिस वर्दी की आड़ में दरोगा सूर्य प्रकाश पांडे लुटेरों का गैंग चला रहा था। उसने अपने 4 शातिर युवकों के साथ मिलकर नकली स्पेशल क्राइम ब्रांच की टीम बनाई और हाईवे पर लूटपाट करनी शुरु कर दी। हकीकत सामने आने के बाद कमिश्नर मोहित अग्रवाल के आदेश के बाद दरोगा और उसके 2 साथियों को हिरासत में लिया गया। 40 घंटे लगातार पूछताछ के बाद अब तक 8 लाख रुपए बरामद हो चुके हैं। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें- 4 साल तक लिव-इन में रहे फिर किया निकाह, आलम ने पूजा को उतार मौत के घाट, पढ़िए पूरी खबर
कारोबारी से लूटे 42 लाख
एक बार फिर से यूपी पुलिस की काली करतूत सामने आई है। पुलिस दरोगा सूर्य प्रकाश पांडे ने खाकी की आड़ में स्पेशल क्राइम ब्रांच की टीम बनाई और फिर हाईवे पर कारोबारियों के साथ लूटपाट करने लगा। बीती 22 जून को उसने जीटी रोड पर ज्वेलरी कारोबारी के कर्मचारियों से 93 लाख रुपए पकड़े थे। फिर उस पैसे को हवाला का पैसा बताकर 42 लाख रुपए हड़प लिए और 51 लाख वापस कर दिए। इस मामले में कारोबारी ने मुकदमा दर्ज कराया, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरु की। जांच के दौरान वारदात के वक्त दरोगा का नंबर घटनास्थल पर मिला।
उससे 8 लाख रुपए बरामद, दरोगा भेजा गया जेल
इस मामले में कारोबारी ने पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल से शिकायत की। जिसके बाद आरोपी दरोगा के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया गया। पुलिस ने दरोगा और उसके 2 साथियों को हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद उससे 8 लाख रुपए बरामद किए गए। बुधवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें- सऊदी अरब से पति ने दी पत्नी की हत्या की सुपारी, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार
तीन और अभियुक्त अभी फरार
डीसीपी गौरव बंसवाल ने बताया, कि सीसीटीवी फुटेज और सीडीआर की मदद से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। तीन और अभियुक्त अभी फरार चल रहे हैं। लूटे हुए 42 लाख रुपए में से 8 लाख रुपयों की बरामदी की गई है। साथ ही इनके पास से दो असलहों के अलावा कारतूस भी बरामद किया गया है।