Ayodhya News- उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अयोध्या को एक और सौगात दी है। बता दें, कि सरयू तट के आरती स्थल पर वाटर स्क्रीनिंग एंड साउंड सिस्टम लगाया जाएगा। इससे श्रद्धालु नई तकनीक और भव्य सुविधाओं के साथ से सरयू आरती का आनंद ले सकेंगे। अधिकारियों के अनुसार दो महीने में इस कार्य के पूरा किए जाने की संभावना है।
यह भी पढ़ें- काशी विश्वनाथ मंदिर में नियमित दर्शन करने वाले स्थानीय लोगों के लिए रिजर्व हुआ Entry Gate, गेट पास जारी किए गए
10 करोड़ की लागत से होगा निर्माण
बता दें, कि तीर्थ क्षेत्र विकास परिषद अयोध्या की देख-रेख में सरयू तट पर वाटर स्क्रीनिंग एंड साउंड सिस्टम लगाया जाएगा। शासन की तरफ से ये निर्णय सरयू आरती में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए लिया गया है। निर्माण पूरा हो जाने के बाद से यहां आने वाले लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। अयोध्या के मंडलायुक्त गौरव दयाल ने बताया कि स्क्रीनिंग और साउंड सिस्टम 10 करोड़ की लागत से लगाया जाएगा। इसका निर्माण पूरा हो जाने के बाद से आरती में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ें- यूपी जल्द खुलेगा ‘भोजपुरी एक्सीलेंस रिसर्च सेंटर’, देश-विदेश के तमाम विद्यार्थियों को भाषा सीखने का मिलेगा मौका
साधु-संतों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जताया आभार
वाटर स्क्रीनिंग एंड साउंड सिस्टम प्रोजेक्टर के माध्यम से तीन स्क्रीन पर डिस्प्ले किया जाएगा। ऐसा होने से आरती में पहुंचने वाले भक्त भव्य आरती का आंनद ले सकेंगे। उन्होंने बताया, कि इसके अतिरिक्त यदि आरती नहीं हो रही होगी तो इसकी उपयोगिता लाइट साउंड सिस्टम के रूप में की जाएगी। अन्य धार्मिक आयोजनों का डिस्प्ले भी किया जाएगा। उन्होंने कहा, कि यह प्रोजेक्ट दो माह में पूर्ण हो जाने की संभावना है। वहीं, इस सिस्टम के लगाने की घोषणा पर अयोध्या के साधु-संतों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया है।