Lucknow News- यूपी के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के पूर्व प्रोफेसर डॉ रवि देव के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। बता दें, कि इलाज के दौरान मरीज की मौत पर तीमारदार भड़क उठे और फिर डॉ रवि की जमकर पिटाई कर दी। मारपीट का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पूरा मामला गोमतीनगर विस्तार स्थित निजी हॉस्पिटल का है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा लिखा है। वहीं, परिजनों का कहना है, कि मरीज की मौत के बाद भी उसका इलाज करने की बात कही जा रही थी।
यह भी पढ़ें- डूंगरपुर प्रकरण- सपा नेता आजम खान की फिर बढ़ सकती हैं मुश्किलें, 31 जुलाई को सुनाई जा सकती है सजा
बता दें, कि बुधवार की सुबह इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हो गई। मरीज के परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है, कि डॉक्टर के साथ मारपीट की गई। घूंसे-थप्पड़ बरसाए गए। एक युवक ने कुर्सी उठाकर डॉक्टर के सिर पर दे मारी, तभी एक अन्य युवक ने लाठी से उनकी पिटाई कर दी। इसके बाद भी डॉ रवि देव की लगातार पिटाई की जाती रही। कर्मचारियों द्वारा बीच-बचाव करते हुए उनको बचाया गया। मारपीट का वीडियो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें- न्यूड फोटो बनाकर नाबालिग लड़कियों को करता था ब्लैकमेल, ऐंठता था मोटी रकम, UP STF ने रब्बानी अब्बास को दबोचा
मरीज की मौत के बाद भी इलाज करने का आरोप
परिजनों का आरोप है, कि मरीज की मौत हो चुकी थी। इसके बाद भी डॉक्टर इलाज करते रहे। तीमारदारों के पूछने पर डॉक्टर नाराज हो गए और अभ्रदता करने लगे। इससे तीमारदार भड़क गए। बता दें, कि लखनऊ के बंथरा में पहाड़पुर के श्याम कुमार को 18 जुलाई को हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। मंगलवार देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो जाने के बाद भी डॉक्टर उनका इलाज करने की बात कहते रहे।
इंस्पेक्टर सुधीर अवस्थी ने बताया, कि अस्पताल प्रशासन की तरफ से मिली शिकायत के मुताबिक तीमारदारों द्वारा नर्स के साथ मारपीट की गई। वहीं, बुधवार सुबह डॉ रवि देव मरीज को देख रहे थे, तभी तीमारदारों की डॉक्टर के साथ बहस शुरु हो गई। इसी बीच मारपीट होने लगी। मुकदमा लिखा जा चुका है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
सनातन पर बेतुके बयान देने वालों पर भड़के उपराष्ट्रपति धनखड़, कहा- वर्तनाम समस्याओं से निपटने के लिए वेदांत ही समाधान