Rampur News- सीतापुर जेल में सजा काट रहे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं, अब रामपुर MP-MLA कोर्ट में डूंगरपुर प्रकरण मामले में सुनवाई के बाद फैसला सुनाया जाएगा। आजम खान सहित 7 आरोपियों को 31 जुलाई को सजा सुनाई जा सकती है। इस मामले में सुनवाई पूरी हो चुकी है।
यह भी पढ़ें- न्यूड फोटो बनाकर नाबालिग लड़कियों को करता था ब्लैकमेल, ऐंठता था मोटी रकम, UP STF ने रब्बानी अब्बास को दबोचा
षड्यंत्र रचने और घर खाली कराने का आरोप
बताते चलें, कि रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में चल रहे डूंगरपुर प्रकरण मामले में अब सुनवाई पूरी हो चुकी है। फैसला सुरक्षित रख लिया गया है। अब सजा की सुनवाई होना बाकी है। माना जा रहा है, कि अगामी 31 जुलाई को रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट इस मामले पर सजा सुना सकती है। आजम खान पर षड्यंत्र रचने और तत्कालीन सीओ सिटी आले हसन खान सहित 6 पर जबरन घर खाली कराकर तोड़ने और शिकायतकर्ता की पत्नी से छेड़छाड़ करने का आरोप हैं।
यह भी पढ़ें- अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में फायरिंग से हड़कंप, गोली लगने से 2 कर्मचारी घायल
पत्नी के साथ छेड़छाड़ और मारपीट
अधिवक्ता सीमा राणा के अनुसार, इदरीश द्वारा थाना गंज में मुकदमा लिखाया गया था। जिसमें मोहम्मद आले हसन, बरकत अली ठेकेदार, इमरान, इकराम, सज्जाद और अब्दुल्ला परवेज शमसी को आरोपी बनाया गया था। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था, कि आजम खान के इशारे पर उनके घर में घुसकर उनकी पत्नी के साथ छेड़छाड़, मारपीट और लूटपाट की गई थी। आरोपियों ने इस दौरान उसके घर में भी तोड़-फोड़ की थी। इस मुकदमे में एमपी-एमएलए कोर्ट में बुधवार तो बहस के दौरान सुनवाई पूरी हो चुकी है। अब फैसला आना बाकी है। इसके लिए कोर्ट ने 31 जुलाई तय की है। आजम खान इस मामले में 120बी के तहत आरोपी हैं।
डूंगरपुर प्रकरण- सपा नेता आजम खान की फिर बढ़ सकती हैं मुश्किलें, 31 जुलाई को सुनाई जा सकती है सजा