काठमांडू: पड़ोसी देश नेपाल की राजधानी काठमांडू में बुधवार को बड़ा विमान हादसा हो गया। राजधानी काठमांडू के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शौर्य एयरलाइंस का एक विमान उड़ान भरने के दौरान अनियंत्रित हो गया। जिससे विमान सवार 18 लोगों की मौत हो गई। वहीं, पायलट गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है सभी मृतक शौर्य एयरलाइंस के कर्मचारी थे। फिलहाल, मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अब तक 18 लोगों के अधजले शवों को बरामद किया जा चुका है। अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रवक्ता प्रेमनाथ ठाकुर ने बताया कि शौर्य एयरलाइंस का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। जिसमें 19 लोग सवार थे। अब तक 18 लोगों को शवों को बरामद कर लिया गया है। जबकि, 1 पायलट को घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह दुर्घटना आज 24 जुलाई की सुबह 11 बजे हुई है।
मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी
विमान हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जिसमें नेपाल पुलिस के जवान राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में जमीन पर विमान के अवशेष व उससे उठता हुआ धुआं देखा जा सकता है। विमान में लगी आग पर दमकलकर्मियों ने काबू पा लिया है।
यह भी पढ़ें: ओमान में तेल टैंकर पलटने से 13 भारतीयों समेत चालक दल के 16 सदस्य लापता, पढ़ें पूरी खबर
प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या बताया?
घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विमान उड़ान भरने लिए रनवे पर जा रहा था। इसी दौरान विमान अचानक असंतुलित होकर पलट गया। जिससे विमान का पंखा जमीन से टकरा गया और आग लग गई। बाद में विमान हवाई अड्डे के पास ही खाई में जा गिरा। बाद में आग के लपटों ने विशाल रूप ले लिया।