Ghazipur News- कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने मुस्लिमों से भोलेनाथ को जल चढ़ाने की अपील की है। आगे कहा, कि अल्लाह-ईश्वर तेरो नाम, सबको सम्मत दे भगवान। उन्होंने कहा, कि हम सब एक ही हैं। हम लोग शंकर भगवान को मानते हैं। शंकर भगवान की पूजा करें।
यह भी पढ़ें- महाकुंभ की सुरक्षा में रोहिंग्या मुस्लिम लगा सकते हैं सेंध, अखाड़ा परिषद के बयान से हलचल तेज
मुस्लिमों से भोलेनाथ को जल चढ़ाने की अपील
राजनीतिक गलियारों में हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में रहने वाले उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं। ओमप्रकाश राजभर इस बार मुस्लिमों से भोलेनाथ को जल चढ़ाने की अपील को लेकर चर्चा में छाए हुए हैं। उन्होंने मुस्लिम समुदाय से अपील करते हुए कहा, है कि वे अपने घरों से निकलें और भोलेनाथ को जल चढ़ाएं। उन्होंने कहा, कि अल्लाह-ईश्वर तेरो नाम, सबको सम्मत दे भगवान। आगे कहा, कि सब एक ही हैं। हम लोग शंकर भगवान को मानते हैं। शंकर भगवान की पूजा करें। इसके लिए हम जल लेकर निकलते हैं। कांवड़िए जिस मकसद से जा रहे हैं, उस मकसद को पूरा करें।
यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश के इस चमत्कारी शिवालय से ब्रिटिश अफसर भी हुए हैरान, जोड़ लिए अपने हाथ, जानिए पूरी कहानी
मुहर्रम जुलूस के दौरान हिन्दू लड़के की हुई थी मौत
बता दें, कि अभी हाल ही में बरेली में मुहर्रम जुलूस के दौरान हिन्दू इलाके में हुए बवाल और पथराव में पिटाई से हिन्दू युवक तेजपाल की मौत गई थी। इस पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि यूपी में कानून का राज है। योगी सरकार में कोई भी गलत करेगा तो कार्रवाई होगी। 7 साल से प्रदेश में कहीं दंगा नहीं हुआ, छिटपुट घटनाएं होती हैं। आगे उन्होंने कहा, कि ऐसी घटना नींदनीय है। सरकार परिवार के साथ है। हम सभी भारतीय हैं और सबको मिलकर रहना चहिए।