Lucknow News- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज आम बजट 2024 पेश किया है। सीएम योगी ने इस बजट को भारत के विकास का बजट बताते हुए कहा, कि यह 5 ट्रिलियन की इकॉनमी वाला बजट है। बताते चलें, कि इस बजट में उत्तर प्रदेश के लिए कोई विशेष घोषणा नही की गई है। वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने बजट की तारीफ की है।
यह भी पढ़ें- Budget-2024, मोदी 3.0 सरकार के पहले बजट से मध्यम वर्ग को बड़ी राहत, इन चीजों की कम हुईं कीमतें
रामराज्य के संकल्प को साकार करने वाला बजट
मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तरफ से देश का आम बजट पेश किया गया है। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने बजट की तारीफ की है। उन्होंने इसे भारत के विकास का बजट बताते हुए कहा है, कि यह 5 ट्रिलियन की इकॉनमी तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा, कि यह बजट सभी के लिए है। यह भारत के विकास का बजट है। अमृतकाल का संकल्प पूरा होगा। किसानों और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए बजट में अहम बातें हैं। यह वास्तव में रामराज्य के संकल्प को साकार करने वाला बजट है।
केशव प्रसाद मौर्य बोले शानदार बजट
केंद्रीय बजट पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, कि मोदी सरकार का यह बजट विकसित भारत की मज़बूत इमारत, विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनाने के साथ ही देश का सर्वांगीण विकास करने वाला बजट है। उन्होंने इसे युवाओं, महिलाओं और ग़रीबों के उत्थान को समर्पित शानदार बजट बताया है। कहा, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत बजट का स्वागत करता हूं।
यह भी पढ़ें- Budget 2024: बिहार में बहार लाएगी मोदी सरकार, बिजली-हाईवे और मंदिरों के लिए खोला खजाना!
वित्त मंत्री ने पेश किया लगातार सातवां बजट
बताते चलें, कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश किया। यह उनका लगातार सातवां बजट रहा है। बजट पेश करते हुए उन्होंने कहा, कि भारत के लोगों ने नरेन्द्र मोदी सरकार में एक बार फिर विश्वास दिखाया और उनको तीसरे कार्यकाल के लिए फिर से चुना है।