नई दिल्ली: मोदी 3.0 सरकार के पहले बजट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व बिहार सीएम नीतीश कुमार के बीच मजबूत दोस्ती देखने को मिली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में बजट पेश करने के दौरान बिहार के लिए तमाम विकास परियोजनाओं की बौछार कर दी। जिससे नीतीश कुमार गदगद जरूर होंगे। 2024- 25 के आम बजट में बिहार में बहार लाने के लिए 4 नए एक्सप्रेस-वे, प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाने के लिए 26,000 करोड़ व पावर प्लांट स्थापित करने के लिए 21,000 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
साथ ही हवाई अड्डे, मेडिकल कॉलेज और खेल से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर को भी विकसित किया जाएगा। इसके अलावा धार्मिक क्षेत्र में विष्णुपद और महाबोधि मंदिर के कॉरिडोर को काशी विश्वनाथ मंदिर के तर्ज पर विकसित किया जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार धन आवंटित करेगी। साथ ही पौराणिक व ऐतिहासिक जिले नालंदा को भी विकसित किया जाएगा। यहां केंद्र सरकार राजगीर व नालंदा यूनिवर्सिटी के विकास के लिए बड़ी रकम खर्च करेगी। बाढ़ से निपटने के लिए केंद्र सरकार प्रदेश सरकार को 11,500 करोड़ रुपये देगी।
बिहार में बनेंगे 4 एक्सप्रेस वे
केंद्र सरकार ने बिहार को 4 एक्सप्रेस-वे की सौगात दी है। जिसमें से पटना से पूर्णिया के बीच एक्सप्रेस-वे निर्माण, बक्सर से भागलपुर के बीच हाईवे निर्माण, बोधगया से राजगीर और वैशाली से दरभंगा एक्सप्रेस-वे शामिल हैं। साथ ही बक्सर में गंगा नदीं पर दो लेन का पुल भी बनेगा, जिससे बक्सर व आसपास के जिलावासियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।
यह भी पढ़ें: Budget-2024, मोदी 3.0 सरकार के पहले बजट से मध्यम वर्ग को बड़ी राहत, इन चीजों की कम हुईं कीमतें
विष्णुपद और महाबोधि मंदिर का बनेगा कॉरिडोर
मोदी सरकार ने अपने तीसरे कार्यकाल के पहले बजट में बिहार के समुचित विकास के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्ययोजना तैयार की है। दरअसल, बिहार में 2025 में विधानसभा के चुनाव होने हैं। इसको देखते हुए मोदी सरकार ने यहां, सड़क, बिजली, एयरपोर्ट, अस्पताल , बाढ़ राहत राशि के अलावा तीर्थ स्थलों के विकास को लेकर भी खजाना खोल दिया है। केंद्र की मोदी सरकार विष्णुपद और महाबोधि मंदिर के कॉरिडोर का निर्माण करवाएगी। यह कॉरिडोर काशी विश्वनाथ मंदिर के तर्ज पर बनेगा। साथ ही ऐतिहासिक नालंदा यूनिवर्सिटी को वैश्विक स्तर की पहचान दिलाने के लिए धन खर्च करेगी।